scriptआज रात 10 बजे से देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शॉप, भांग की दुकान हो जाएगी बंद, जानें कब खुलेगी | Tonight 10 pm Indian liquor, foreign liquor, beer, model shops closed | Patrika News
फर्रुखाबाद

आज रात 10 बजे से देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शॉप, भांग की दुकान हो जाएगी बंद, जानें कब खुलेगी

Tonight 10 pm Indian liquor, foreign liquor, beer, model shops closed आज रात 10 बजे से फर्रुखाबाद में आबकारी से संबंधित सभी दुकान बंद हो जाएंगी। डीएम ने आदेश दिया है कि लोक शांति को देखते हुए दुकानों को बंद करने का आदेश दिया जाता है।

फर्रुखाबादMar 13, 2025 / 02:33 pm

Narendra Awasthi

आज रात 10 बजे से बंद हो जाएंगी नशे की दुकानें
Tonight 10 pm Indian liquor, foreign liquor, beer, model shops closed फर्रुखाबाद में आज रात 10 बजे से शराब की सभी दुकानों में ताला लग जाएगा। होली के दिन शराब की बिक्री नहीं होगी। जिलाधिकारी ने यह आदेश दिया है। रंगों का त्योहार होली के दिन लोक शांति बनाए रखने की दृष्टि से यह आदेश दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें

Good news: जिलाधिकारी का नया आदेश, अब 15 मार्च को भी छुट्टी, देखें लेटेस्ट आर्डर

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि 13 मार्च की रात 10 बजे से आबकारी से संबंधित सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा। इसके लिए किसी प्रकार का प्रतिफल नहीं दिया जाएगा। इसमें देसी शराब विदेशी मदिरा बियर मॉडल अरे और भांग की दुकान शामिल है थोक और फुटकर व्यापार दोनों ही बंद रहेगा।
जानें कब खुलेगी दुकानें?

जिलाधिकारी ने बताया कि आबकारी अधिनियम से प्रदत अधिकारों का प्रयोग करते हुए यह आदेश दिया गया है। 13 मार्च 2025 को रात 10 बजे से 14 मार्च 2025 को अपराह्न 5 बजे तक सभी दुकानें बंद रहेंगी। इस बंदी का अनुपालन कड़ाई से कराया जाए। कहा कि बंदी के दौरान का कोई प्रतिफल लाइसेंस धारकों को नहीं मिलेगा। इसकी जानकारी सभी संबंधित विभागों को भी दी गई है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग से संबंधित सभी प्रकार की थोक और फुटकर दुकानदारों के लिए यह आदेश है। इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। ‌

Hindi News / Farrukhabad / आज रात 10 बजे से देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शॉप, भांग की दुकान हो जाएगी बंद, जानें कब खुलेगी

ट्रेंडिंग वीडियो