scriptबैंकों की हडताल से हुआ कामकाज ठप्प…देखिए तस्वीरें | Patrika News
फाइनेंस

बैंकों की हडताल से हुआ कामकाज ठप्प…देखिए तस्वीरें

एसबीआई व अन्य बैंकों के कर्मचारियों ने 30 व 31 मई को वेतनवृदिृध को लेकर देशव्यापी हडताल शुरू कर दी। कई बैंकों में कामकाज ठप्प रहा।

May 31, 2018 / 01:22 pm

विकास माथुर

banks strike
1/8

एसबीआई व अन्य बैंकों के कर्मचारियों ने 30 व 31 मई को वेतनवृदिृध को लेकर देशव्यापी हडताल शुरू कर दी। कई बैंकों में कामकाज ठप्प रहा। ग्वालियर में बैंक की बंद शाखा का एक दृश्य

banks strike
2/8

ग्वालियर में बैंकों की देशव्यापी हड़ताल को लेकर महाराज बाड़ा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और अन्य बैंकों के कर्मचारी तपती धूप में 1 घंटे तक नारेबाजी भाषणबाजी करते दिखे।

banks strike
3/8

इंदौर में वेतन वृदिृध को लेकर बैंककर्मियों ने प्रदर्शन किया।

banks strike
4/8

जयपुर में एसबीआई की चौडा रास्ता स्थित बैंक में लगा ताला।

banks strike
5/8

भोपाल में बैंकों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के चलते बैंककर्मियों ने निकाली रैली

banks strike
6/8

सूरत में बैंकों की दोदिवसीय हडताल के चलते बैंकों की शाखाएं का ताला नहीं खुला।

banks strike
7/8

अजमेर में दो दिवसीय बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान कामकाज रहा। बैंक कर्मियों ने बैंक के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

banks strike
8/8

रतलाम में बैंक कर्मचारियों ने अपनी शाखा के सामने नारेबाजी कर रैली निकाल प्रदर्शन किया

Hindi News / Photo Gallery / Business / Finance / बैंकों की हडताल से हुआ कामकाज ठप्प…देखिए तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.