scriptऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया कमाल, बिना गोलपोस्ट देखे ही दाग दिया गोल, देखें Video | Patrika News
फुटबॉल

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया कमाल, बिना गोलपोस्ट देखे ही दाग दिया गोल, देखें Video

ऑस्ट्रेलिया-ट्यूनिशिया के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनिशिया को 1-0 से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से फुटबॉलर मिचेल ड्यूक ने बेहतरीन गोल दाग सबको दंग कर दिया। बॉल ट्यूनीशिया के खिलाड़ी के पैर से टकराते हुए ऐसी उछली कि ड्यूक के लिए मौका बन गया। ड्यूक ने गेंद आती देख पोजिशन ली और बैक में हेड किक से हैरतअंगेज गोल दाग दिया। मिचेल ड्यूक के गोल से गोलकीपर भी गच्चा खा गया। ड्यूक की स्किल इतनी कमाल थी कि गेंद तूफान की गति से पार हो गई। सबसे खास बात ये थी ड्यूक ने गोलपोस्ट को देखा भी नहीं था। ड्यूक के इस गोल की बदौलत ही आस्ट्रेलिया जीत सकी।

Nov 27, 2022 / 01:39 pm

lokesh verma

2 years ago

Hindi News / Videos / Sports / Football News / ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया कमाल, बिना गोलपोस्ट देखे ही दाग दिया गोल, देखें Video

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.