script2054 करोड़ रुपए में बनेगा इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्टेडियम, जानें खासियतें | England's biggest stadium will be built at a cost of Rs 2054 crore know its special features | Patrika News
फुटबॉल

2054 करोड़ रुपए में बनेगा इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्टेडियम, जानें खासियतें

England’s Biggest Stadium: शीर्ष क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने नया स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। हजारों करोड़ की लागत से बनने वाला ये स्‍टेडियम पांच साल में बनकर तैयार होगा और इसकी दर्शक क्षमता एक लाख होगी।

भारतMar 12, 2025 / 08:06 am

lokesh verma

England’s Biggest Stadium: दुनिया के शीर्ष फुटबॉल क्लबों में शुमार मैनचेस्टर यूनाइटेड अब जल्द नया स्टेडियम बनाने जा रहा है। यह इंग्‍लैंड का सबसे बड़ा और महंगा स्टेडियम होगा। क्लब के सहमालिक सर जिम रेटक्लिफ ने कहा के यह दुनिया का सबसे बेहतरीन फुटबॉल स्टेडियम होगा। उन्‍होंने बताया कि हमारा ये सपना अगले पांच साल में पूरा हो जाएगा। इस स्टेडियम के निर्माण में दो बिलियन पाउंड (2054 करोड़ रुपए) खर्च होंगे। स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब एक लाख होगी।

1910 में बना स्टेडियम होगा बंद

बता दें कि मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्‍लब अभी ओल्ड ट्रेफर्ड में बने स्टेडियम में खेलता है, जिसका निर्माण 1910 में किया गया था। नया स्टेडियम भी ओल्ड ट्रेफर्ड में ही बनाया जाएगा। नया स्‍टेडियम बनने के बाद पुराना स्‍टेडियम बंद कर दिया जाएगा।

डिजाइन होगा छाता जैसा

सबसे खास बात ये है कि स्टेडियम का डिजाइन छाता के जैसा होगा और स्टेडियम में तीन ऊंची मिनार भी होंगी। ये मिनार 200 मीटर ऊंची होगी और 25 मील की दूरी से भी दिखाई देंगी।

Hindi News / Sports / Football News / 2054 करोड़ रुपए में बनेगा इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्टेडियम, जानें खासियतें

ट्रेंडिंग वीडियो