scriptFIFA WC 2018: इस विश्वकप सुर्ख़ियों में हैं ये हसीनाएं ,कोई है गर्लफ्रेंड है तो कोई है बीवी | Patrika News
फुटबॉल

FIFA WC 2018: इस विश्वकप सुर्ख़ियों में हैं ये हसीनाएं ,कोई है गर्लफ्रेंड है तो कोई है बीवी

फुटबॉल खिलाड़ियों की मशहूर हॉट गर्लफ्रेंड्स और बीवियां

Jun 20, 2018 / 04:41 pm

Prabhanshu Ranjan

स्पेनिश फुटबॉल स्टार सरियो रामोस की गर्ल फ्रेंड हैं
1/6

40 वर्षीय पिलर मशहूर स्पेनिश रिपोर्टर और टीवी ऐंकर हैं। इंस्टाग्राम पर रुबियो को ढाई मिलियन लोग फॉलो करते हैं। इसके अलावा जो बात उन्हें और भी खास बनाती है वह यह कि पिलर स्पेनिश फुटबॉल स्टार सरियो रामोस की गर्ल फ्रेंड हैं।

दोनों कुछ सालों से साथ हैं।
2/6

मॉडल और ऐक्ट्रेस ब्रुना ब्राजील की ही रहनेवाली हैं। दोनों कुछ सालों से साथ हैं।

फिलहाल दोनों ने शादी नहीं की है
3/6

वर्ल्ड कप के लिए 'वाका वाका' गाना शूट करने वाली सुपरस्टार सिंगर शकीरा बाकी सभी की तुलना में सबसे ज्यादा मशहूर हैं। वह 2010 में जेरार्ड के करीब आई थीं, उस वक्त से इन दोनों के इंटरनेट पर कई फोटोज मिलते रहें हैं । फिलहाल दोनों ने शादी नहीं की है, लेकिन इनके दो बच्चे हैं।

एंटोनला लाइमलाइट से वैसे तो दूर ही रहती हैं
4/6

एंटोनला को मेसी बचपन से जानते थे,और दोनों ने पिछले साल शादी की थी। 24 साल की एंटोनला लाइमलाइट से वैसे तो दूर ही रहती हैं लेकिन फिर भी अक्सर दोनों कि तस्वीरें वाइरल होती रहती हैं ।

दोनों की एक 7 महीने की बेटी भी है।
5/6

दुनिया के मौजूदा दूसरे सबसे फेरविट फुटबॉलर रोनाल्डो 2016 से स्पेन की मॉडल जॉर्जिना रोड्रिग्ज के साथ हैं। दोनों की एक 7 महीने की बेटी भी है।

दोनों की एक 7 महीने की बेटी भी है।
6/6

Hindi News / Photo Gallery / Sports / Football News / FIFA WC 2018: इस विश्वकप सुर्ख़ियों में हैं ये हसीनाएं ,कोई है गर्लफ्रेंड है तो कोई है बीवी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.