लिवरपूल के लिए पहला गोल मोहम्मद सालाह ने 34वें मिनट में दागा। जोनाथन डेविड के गोल से लिली ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। लेकिन 67वें मिनट में हार्वी इलियोट ने गोल करके लिवरपूल को 2-1 से अजेय बढ़त दिला दी।
बार्सिलोना ने पिछड़ने के बाद जीत दर्ज की
Barcelona vs Benfica: बार्सिलोना ने चैंपियंस लीग में पिछडने के बाद जोरदार वापसी की और बेनफिका के खिलाफ कड़े मुकाबले में 5-4 से जीत दर्ज की। बेनफिका के लिए वेंगेलिस पाव्लीडियास ने हैट्रिक लगाई लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। वहीं, बार्सिलोना के लिए रॉबर्ट लेवांदोवस्की और राफिन्हा ने दो-दो गोल दागे। बार्सिलोना सात में से छह मैच जीत दूसरे पायदान पर है। बेनफिका सात मैचों में तीन जीत व तीन हार से 18वें नंबर पर है।