scriptCG News: आंगनबाड़ी पहुंच CM साय ने बच्चों से किया आत्मीय संवाद, टॉफियां बांटी और पूछा हाल चाल | Patrika News
गरियाबंद

CG News: आंगनबाड़ी पहुंच CM साय ने बच्चों से किया आत्मीय संवाद, टॉफियां बांटी और पूछा हाल चाल

CG News: गरियाबंद जिले के मड़ेली में आयोजित समाधान शिविर के दौरान आज एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अचानक आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने पहुँच गए।

गरियाबंदMay 10, 2025 / 01:06 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
1/5
CG News: आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच सीएम साय ने नन्हें बच्चों से जब पूछा— बच्चों, हमारे देश के प्रधानमंत्री कौन हैं?” तो सबने उत्साह से कहा—“श्री नरेंद्र मोदी!” फिर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम पूछने पर सभी ने तुरंत उत्तर दिया— “श्री विष्णु देव साय!”
CG News
2/5
CG News: यह दृश्य सिर्फ एक सामान्य संवाद नहीं था, बल्कि यह बताता है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की लोकप्रियता केवल युवाओं और बड़े बुजुर्गों तक सीमित नहीं, बल्कि बच्चों के दिलों तक भी पहुँच चुकी है।
CG News
3/5
CG News: मुख्यमंत्री साय ने बच्चों को दुलारा, चॉकलेट और टॉफियां बांटी और कुछ पल उनके साथ बिताए। बच्चों की मासूम मुस्कान और स्नेह ने मुख्यमंत्री साय को भी भाव-विभोर कर दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी परिसर का अवलोकन किया और बच्चों के साथ आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि हमारी सरकार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी तरह समर्पित है।
CG News
4/5
CG News: आंगनबाड़ियों के माध्यम से हर बच्चे को बेहतर पोषण, स्वच्छता और शिक्षा मिले— यह हम सबकी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य की सभी आंगनबाड़ियों में बच्चों को पोषण आहार के साथ-साथ एक सुरक्षित, सुंदर और प्रोत्साहनपूर्ण वातावरण भी मिले।
CG News
5/5
CG News: उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों की परवरिश जितनी श्रेष्ठ होगी, देश का भविष्य उतना ही सशक्त होगा। इस अवसर पर मड़ेली आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 03 की कार्यकर्ता उर्वशी नंदे ने जानकारी दी कि केंद्र में 15 बच्चे नियमित रूप से आते हैं। उन्हें निर्धारित मेन्यू के अनुसार नाश्ता और गर्म भोजन प्रदान किया जाता है।

Hindi News / Photo Gallery / Gariaband / CG News: आंगनबाड़ी पहुंच CM साय ने बच्चों से किया आत्मीय संवाद, टॉफियां बांटी और पूछा हाल चाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.