scriptPHOTOS: समर सिंह की पहली तस्वीर आई सामने, इस ‌हाल में पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें कहां छिपा था | Patrika News
गाज़ियाबाद

PHOTOS: समर सिंह की पहली तस्वीर आई सामने, इस ‌हाल में पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें कहां छिपा था

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में पुलिस को चकमा देने वाला समर सिंह अरेस्ट, अब खुलेंगे कई राज।

गाज़ियाबादApr 07, 2023 / 09:56 am

Krishna Pandey

akankash_dubey.jpg
1/6

भोजपुरी एक्‍ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) आत्‍महत्‍या मामले में फरार चल रहे सिंगर समर सिंह (Samar Singh) को गाजियाबाद में हिरासत में लिया गया है।

akankash_dubey.jpg
2/6

समर के साथ उसका भाई भी खुदकुशी के मामले में आरोपी है। उसके खिलाफ पुलिस की तरफ से लुकआउट नोटिस जारी किया गया था।

samar_singh_police_3.jpg
3/6

समर सिंह को इसी चार्म्स क्रिस्टल सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना नंदग्राम इलाके का मामला है।

samar_singh_police_2.jpg
4/6

पुलिस ने जब सिंगर आरोपी समर सिंह को गिरफ्तार किया तो वह इस हालत में था।

samar_singh_pilice.jpg
5/6

समर स‌िंह की पहली तस्वीर जब उसे किया गया गिरफ्तार।

samar_singh_4.jpg
6/6

इससे पहले वाराणसी के सारनाथ थानाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने बताया कि आरोपी समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। समर सिंह इसी सोसाइटी में छिपा था।

Hindi News / Photo Gallery / Ghaziabad / PHOTOS: समर सिंह की पहली तस्वीर आई सामने, इस ‌हाल में पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें कहां छिपा था

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.