Ghaziabad crime: यूपी की गाजियाबाद पुलिस ने 2 माह पहले हुई हत्या के राज से पर्दा उठा दिया है। हत्या के इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया तो दोनों ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के रहने वाले 46 वर्षीय गजराज रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए। बेटे ने पिता के गायब होने की थाने में गुमशुद की दर्ज कराई। 3 दिसंबर को मृतक गजराज का शव ग्रीन पेंट बेल्ट के जंगल में पाया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद 100 को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद घबराहट में आकार की हत्या
पुलिस ने प्रेम प्रसंग से इस कड़ी को जोड़ते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में दोनों टूट गए। उन्होंने हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि वह दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे। इसी बीच गजराज मौके पर पहुंच गए। हम दोनों ने घबराहट में आकर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी उसके बाद शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए थे।
पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए 10 हजार का इनाम किया था घोषित
पुलिस की जांच में जब प्रेम प्रसंग की बात सामने आई तो पुलिस ने इन दोनों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन यह दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे। पुलिस ने इन पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी कपूरी देवी और बिहार के रहने वाले आरोपी जय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।