पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद जे. रविन्द्र गौड़ ने एक नई पहल की है। अब जिले के हर थाने में आने वाले फरियादियों को अब जलपान की व्यवस्था मिलेगी। इसके लिए सभी थानों में अलग से बैंक खाता खुल गया है।पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अब थानों में जलपान का खर्च थानेदार, मुंशी या स्टाफ की जेब से नहीं, बल्कि पुलिस लाइन से मिलने वाली राशि से किया जाएगा।
गाज़ियाबाद•May 15, 2025 / 11:20 pm•
anoop shukla
Hindi News / Ghaziabad / पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद ने मसूरी थाना का किया निरीक्षण, सिटीजन पुलिसिंग का करें पालन