scriptWeather Alert: 7 दिनों तक तांडव मचाएगा मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया तबाही वाली बारिश का अलर्ट | Weather Alert: Monsoon will wreak havoc for 7 days, Meteorological Department has issued an alert of devastating rain | Patrika News
गाज़ियाबाद

Weather Alert: 7 दिनों तक तांडव मचाएगा मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया तबाही वाली बारिश का अलर्ट

Weather Alert: दक्षिणी-पश्चिमी मानसून अब पूरे उत्तर प्रदेश में सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटों में कहीं तेज तो कहीं कम बरसात दर्ज की गई है।इस दौरान यूपी में भारी बारिश का तांडव देखने को मिलेगा।

गाज़ियाबादJul 01, 2024 / 10:17 am

Aman Pandey

Mansun alert, Monsoon Update, Monsoon Latest Update, India Monsoon Update, UP Monsoon,Weather alert, Monsoon Forecast, Monsoon Today Forecast, Meteorological Department Alert, Meteorological Department Update, Meteorological Department Alert Today, Rainfall Update, weather alert, weather News, today Weather Forecast, Weather Forecast, today weather update, UP weather update, danger of flood in up, rain in up, rain in lucknow, monsoon in up, weather in up, Rain in UP, Heavy-Rain in UP, IMD Rainfall Alert, IMD Heavy Rainfall Alert, IMD Alert, Delhi-NCR Weather, Delhi-NCR Rain Today, Delhi-NCR Rain Alert, rain in rajasthan, heavy rain in Rajasthan, monsoon rain in rajasthan, Jaipur Weather, Today Jaipur Weather, UP News
Weather Alert: दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरी यूपी में छा गया है। इस दौरान में भारी बारिश का तांडव देखने को मिलेगा। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून इस बार उत्तर पश्चिम क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाएगा। इसके साथ ही भारत के मध्य और पूर्वी इलाके में भी इसका कहर देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार सुबह और देर शाम को एक कम दबाव वाला क्षेत्र और एक चक्रवात तंत्र भी बन रहा है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। ऐसे में मध्य, उत्तर, पश्चिम और प्रायद्वीप इलाके में भारी बारिश होगी। यह तंत्र मानसूनी हवाओं के साथ दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पहाड़ी इलाकों में बारिश कराएगा।

आज भारी बारिश की संभावनाएं

मौसम विभाग के मुताबिक, तराई के जिले में बादल उमड़ते रहेंगे। साथ ही रुक रुककर बरसात भी होगी। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर और इसके आसपास बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, पीलीभीत, बरेली, सिद्घार्थनगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश के साथ मेघगर्जना और आसमानी बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Ghaziabad / Weather Alert: 7 दिनों तक तांडव मचाएगा मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया तबाही वाली बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो