सड़क किनारे सो रहे परिवार पर काल बनकर टूटा ट्रेलर
जानकारी के मुताबिक मां कामाख्या धाम के पास लालजी डोम का परिवार रोज की तरह झुग्गी में सो गया था। देर रात करीब दो बजे भदौरा से गहमर की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर झोपड़ी पर चढ़ गया। हादसे में लालजी डोम की दो मासूम बेटियां कबूतरी और ज्वाला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पत्नी संतरा देवी , बेटी सपना और एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीन मासूम बच्चों के शव देख दहाड़े मार रोने लगा पिता
हादसे के बाद मची चीख पुकार सुन आसपास के लोग भारी संख्या में जुट गए। घायलों को तुरंत सीएचसी भदौरा ले जाया गया, जहां से सपना और संतरा को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान सपना ने भी दम तोड़ दिया। संयोग ठीक था कि घर का मुखिया लालजी घर पर नहीं था, हादसे की सूचना मिलते ही वह अस्पताल पहुंचा वहां अपने तीन मासूम बच्चों की लाश देख बदहवास हो गया, उसकी दहाड़ से हर कोई गमगीन हो गया। लालजी बार बार अपनी घायल पत्नी के पास जाना चाह रहा था लेकिन गंभीर हालत में पत्नी को देखते हुए डॉक्टरों ने समझा बुझा कर हटाया।
बिहार बॉर्डर से पकड़ा गया ट्रेलर
इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही ताबड़तोड़ भारी संख्या में पुलिस पहुंची और ट्रेलर को बिहार बॉर्डर पर पकड़ लिया है। गहमर कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज जारी है।