scriptGhazipur News: 7 वीं के छात्र ने गाया भोजपुरी गाना, शिक्षक ने किया विद्यालय से निष्कासित | Patrika News
गाजीपुर

Ghazipur News: 7 वीं के छात्र ने गाया भोजपुरी गाना, शिक्षक ने किया विद्यालय से निष्कासित

कंपोजिट विद्यालय गौसपुर बुजुर्ग से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। वहां पर पांचवीं में पढ़ने वाले के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके बच्चे को विद्यालय से सिर्फ इसलिए निकाल दिया है क्योंकि उसने स्कूल में भोजपुरी गाना गाया था।

गाजीपुरApr 03, 2025 / 10:48 pm

Abhishek Singh

गाजीपुर जिले के कंपोजिट विद्यालय गौसपुर बुजुर्ग से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। वहां पर पांचवीं में पढ़ने वाले के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके बच्चे को विद्यालय से सिर्फ इसलिए निकाल दिया है क्योंकि उसने स्कूल में भोजपुरी गाना गाया था। इस संबंध में बच्चे की मां ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। बच्चे की मां रिंकू देवी उसी विद्यालय में रसोइया के रूप में कार्यरत है।
रिंकू देवी के अनुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक डेढ़ महीने से उसके बच्चे को स्कूल नहीं आने दे रहे। माफी मांगने के बाद भी उसे विद्यालय में घुसने नहीं दिया जा रहा।
इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र का कहना है कि बच्चे को स्कूल से निकाला नहीं गया है बल्कि कुछ दिन के लिए उसे विद्यालय से सस्पेंड किया गया है,जिससे उसकी बातों का बाकी बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस बच्चे ने एक छात्रा पर अभद्र टिप्पणी की थी,और इस संबंध में छात्रा के परिजनों ने विद्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।
फिलहाल बेसिक शिक्षा विभाग अब इस पूरे मामले की जांच कर रहा है।

Hindi News / Ghazipur / Ghazipur News: 7 वीं के छात्र ने गाया भोजपुरी गाना, शिक्षक ने किया विद्यालय से निष्कासित

ट्रेंडिंग वीडियो