scriptBREAKING: गाजीपुर में जयशंकर राजभर को रोककर मारी गयी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर | Patrika News
गाजीपुर

BREAKING: गाजीपुर में जयशंकर राजभर को रोककर मारी गयी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

गाजीपुर में प्रधानपति जयशंकर राजभर को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणी रेफर किये गए।

गाजीपुरFeb 11, 2018 / 12:50 am

रफतउद्दीन फरीद

murder attempt in Ghazipur
1/5

गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बाइक सवार बदमाशों ने प्रधानपति जयशंकर राजभर को गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत चिन्ताजनक होने पर उन्हें वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया।

murder attempt in Ghazipur
2/5

उन्हें गोली उस समय मारी गयी जब वह गाजीपुर से अपने घर बल्लीपुर जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जयशंकर राजभर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के करीबी भी बताए जा रहे हैं।

murder attempt in Ghazipur
3/5

बताया गया है कि गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव के रहने वाले जयशंकर राजभर की पत्नी प्रधान हैं। जयशंकर किसी काम से शनिवार को गाजीपुर शहर गए थे। देर शाम वह वापस बल्लीपुर गांव लौट रहे थे।

murder attempt in Ghazipur
4/5

इसी दौरान गाजीपुर सदर कोतवाली इलाके के नूरुल्लाहपुर गांव के पास दो बाइक सवार बदमाश आए और जयशंकर को गोली मार दी। गोली लगते ही वह घायल होकर गिर गए और तड़पने लगे। जब बदमाश भाग रहे थे तो जयशंकर ने शोर मचाया।

murder attempt in Ghazipur
5/5

शोर से डरकर बाइक सवार बदमाश वहां से भाग निकले। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गइ। ग्रामीणों की मदद से जयशंकर राजभर को जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहां हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर किया गया।

Hindi News / Photo Gallery / Ghazipur / BREAKING: गाजीपुर में जयशंकर राजभर को रोककर मारी गयी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.