Ayodhya News: अयोध्या में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ पहुंच गई है। मंगलवार के दिन दिन हनुमानगढ़ी पर करीब 2 किलोमीटर लंबी लाइन श्रद्धालुओं की लग गई। प्रशासन ने अयोध्या में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा सहित अन्य बड़े इंतजाम किए हैं। अयोध्या के सभी होटल धर्मशाला पूरी तरह से फूल हो चुके हैं। कहीं पर कोई जगह नहीं है। विभिन्न ट्रेनों से श्रद्धालुओं के लगातार आने का सिलसिला जारी है। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती अहम मानी जा रही है। प्रशासन ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बड़े पैमाने पर चाक- चौबंद किया है। सोमवार को दो श्रद्धालुओं की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।