औरंगजेब को लेकर मीडिया में डिबेट शुरू हुआ
मीडिया डिबेट होना शुरू किया औरंगजेब को कोई महान बनाने बताने लगा। कोई बचाव करने लगा। लेकिन सबके नजर में अगर मुस्लिम आक्रांताओं में खलनायक माना जाए तो औरंगजेब को माना जाता है। जिस बयान के बारे में आप कहेंगे।
अनुज चौधरी के बयान में भाषा की दिक्कत
बृजभूषण सिंह ने संभाल के सीईओ अनुज चौधरी के बयान पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि अनुज चौधरी के बयान को मैंने सुना है। उसकी तीन-चार बार मैंने देखा है। अनुज चौधरी के बयान किसी जाति मजहब को ऐसे शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है। उनका बयान कल है। भाषा की दिक्कत है। उन्होंने यही कहा है कि जिसको रंग से दिक्कत हो वह ना आवे।
इस्लाम का इतिहास 5 हजार साल पुराना
इस्लाम का इतिहास भी लगभग 5 हजार साल पुराना होगा। होली की छठी शताब्दी से शुरुआत होती है। अब तक जो हमने देखा है। कई ऐसे अवसर आए हैं। जब जुम्मा भी पड़ा है। होली भी पड़ी है। दोनों समाज ने मिलजुल के त्यौहार को मनाया है। समाज में आज भी कहीं तनाव नहीं है। तमाम ऐसे मुस्लिम है। जो हमारे पास आकर के मिले हैं। कोई अमीर भी लिए घूम रहा है। कोई फूल भी लिए घूम रहा है।देखो कोई दिक्कत नहीं है। सारी दिक्कत कुछ लोगों के बयानों से है। यह भी पढ़ें