निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गाटा संख्या 747 व 748, जो नगर पालिका परिषद के म्युनिस्पिल बोर्ड तालाब के रूप में दर्ज है। उस पर लगभग 0.089 हेक्टेयर भूमि पर श्रीमती ज्योति पाण्डेय द्वारा मिट्टी भरकर पिलर और ढांचा खड़ा कर कब्जा कर लिया गया था।
Gonda News: डीएम नेहा शर्मा को ऐतिहासिक तालाब पर अतिक्रमण होने की शिकायत पूर्व प्रधान ने किया। शिकायत पर एक्शन लेते हुए डीएम ने तत्काल टीम भेज कर जांच कराई। अतिक्रमण पाए जाने पर नोटिस जारी करने के बाद हड़कंप मच गया है।
गोंडा•Apr 16, 2025 / 06:36 pm•
Mahendra Tiwari
डीएम नेहा शर्मा
Hindi News / Gonda / Gonda: ऐतिहासिक तालाब पर अतिक्रमण की शिकायत मिलते ही डीएम का चढ़ा पारा, तत्काल भेजा टीम मचा हड़कंप