scriptGonda: डीएम की बड़ी कार्रवाई सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में राजस्व निरीक्षक को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि | Patrika News
गोंडा

Gonda: डीएम की बड़ी कार्रवाई सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में राजस्व निरीक्षक को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि

Gonda news: डीएम नेहा शर्मा के ताबड़तोड़ एक्शन से कई विभागों में हड़कंप मच गया है। शिकायत के बाद भी सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त न कराए जाने के मामले में राजस्व निरीक्षक को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।

गोंडाMay 18, 2025 / 04:54 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

डीएम नेहा शर्मा

Gonda News: गोण्डा डीएम नेहा शर्मा ने चकमार्गों एवं ग्रामसभा भूमि पर अवैध अतिक्रमण के मामलों में शिथिलता बरतने तथा जनशिकायतों के निस्तारण में गंभीर लापरवाही के आरोप में तहसील तरबगंज के राजस्व निरीक्षक परशु राम मिश्र को मध्यावधि विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की है। यह कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी विशेष अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में एक कठोर संदेश के रूप में देखी जा रही है।
Gonda News: गोंडा जिले में बीते कल आयोजित तरबगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर ग्राम इस्माइलपुर मुस्तहकम, साकीपुर, बखिरा मंहगूपुर एवं मंहगूपुर के लोगों ने शिकायतों में यह स्पष्ट किया गया। कि चकमार्ग, बंजर, नवीन परती व सार्वजनिक मार्गों पर अवैध कब्जों की पूर्व में कई बार शिकायत की गई। किन्तु राजस्व निरीक्षक ने तो कोई प्रभावी कार्रवाई की गई। और न ही उचित आख्या प्रस्तुत की गई।

राजस्व निरीक्षक ने लगाई भ्रामक रिपोर्ट

डीएम नेहा शर्मा ने उक्त प्रकरणों को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए जांचोपरान्त पाया कि संबंधित अधिकारी द्वारा न केवल शिकायती प्रार्थनापत्रों को अनावश्यक रूप से लंबित रखा। बल्कि उन पर सतही एवं भ्रामक निस्तारण आख्या अंकित कर प्रकरणों को निक्षेपित करने का प्रयास किया गया। इससे अतिक्रमणकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है। जिससे शासन की मंशा के विपरीत सार्वजनिक भूमि की सुरक्षा बाधित हुई है।

सरकारी जमीनों से अतिक्रमण को मुक्त करने के लिए अप्रैल माह से चल रहा अभियान

डीएम ने अप्रैल महीने से चकमार्गों को अतिक्रमणमुक्त कर मनरेगा योजना के अंतर्गत मिट्टी पटाई कराने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसकी समीक्षा स्वयं जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं। इसके बावजूद राजस्व निरीक्षक द्वारा इस अभियान में अपेक्षित सहभागिता न देना कर्तव्यहीनता एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
यह भी पढ़ें

Gonda: गोंडा के एक और डाकघर में 67 लाख का घोटाला, 10 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

राजस्व निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने तत्काल प्रभाव से मध्यावधि विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित करते हुए राजस्व निरीक्षक की भर्त्सना की है। तथा यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि इस प्रकार की लापरवाही पुनः परिलक्षित होती है। तो कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gonda / Gonda: डीएम की बड़ी कार्रवाई सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में राजस्व निरीक्षक को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि

ट्रेंडिंग वीडियो