Gonda News:
गोंडा जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के तहत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत गोंडा पुलिस ने एक अभिनव पहल किया है। जिसमें एक फीडबैक फॉर्म स्कूल कॉलेज आंगनबाड़ी केंद्र पर महिलाओं और बेटियों से को फार्म वितरित कर उनसे बहुमूल्य सुझाव लिए जा रहे हैं। जिसमें सभी छात्राओं महिलाओं और बालिकाओं से पूछा जा रहा कि ऐसा कौन सा स्थान है तथा किस समय जब उन्हें लगता है कि यहां पर एंटी रोमियो एस्कॉर्ट की आवश्यकता ज्यादा है।
225 स्कूल कॉलेज आंगनबाड़ी केन्द्र की 10 हजार महिलाओं से लिया गया फीडबैक
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिलाएं बेटियां जब भी कहीं सार्वजनिक स्थान पर जाती हैं। फीडबैक फॉर्म के माध्यम से हम जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। इसके माध्यम से पूरे जिले में हमारे सीनियर अधिकारियों द्वारा 225 स्कूल कॉलेज आंगनवाड़ी संस्थाओं का दौरा किया गया। इनमें हमने करीब 10 हजार महिलाओं छात्राओं से फार्म भरवा कर फीडबैक लिया है। जिसके आधार पर मैपिंग करते हुए 270 स्थान चिन्हित किए गए हैं। जहां पर एंटी रोमियो एस्कॉर्ट की ज्यादा आवश्यकता है। इन सभी फीडबैक के आधार पर सभी थानावर सूची बनाई गई है। जो सभी उच्च अधिकारियों के पास उपलब्ध है। वहां नियमित पेट्रोलिंग कराई जा रही है। सभी एंटी रोमियो एस्कॉर्ट को एक टारगेट दिया गया है। कि उसे समय उन्हें उसे निर्धारित स्थान पर रहना है। हमें छात्राओं से बहुत अच्छा फीडबैक प्राप्त हो रहा है। इस तरह एंटी रोमियो टीम द्वारा गश्त कर कराया जा रहा है। अभी तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से मिले फीडबैक के आधार पर 136 लोगों को रेड कार्ड जारी किया गया है। यह रेड कार्ड चेतावनी स्वरूप जारी किया गया है इसमें सभी कानून की धाराएं लिखी हुई हैं। जिस भी व्यक्ति को यह कार्ड दिया जा रहा है। उनकी पूरी डिटेल संबंधित थानों के रजिस्टर पर दर्ज की जा रही है। यदि ऐसे लोगों ने भविष्य में गलती की फिर पुनरावृत्ति की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तीन लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया जा चुका है। यह प्रक्रिया महिला सशक्तिकरण और उनकी सुरक्षा को लेकर लगातार जारी रहेगी।