Gonda news:
गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना के गांव धन्नी पुरवा में गुरुवार की आधी रात के बाद घर में घुसे बदमाशों ने जमकर लूटपाट किया। मृतक के परिजनों की माने तो घर में घुसते ही परिवार के लोगों की लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान 5 से 6 की संख्या में बदमाश थे। मृतक शिवदीन के बहन की शादी 5 मई को होनी थी। वह पैसे की व्यवस्था करके लाया था। मृतक के घर में चोरी करने के बाद पड़ोस के एक घर में चोरी करने की फिराक में थे। तभी परिवार के लोगों की नींद खुल गई। शिवदीन ने शोर मचाना शुरू किया। इस दौरान उसने एक बदमाश को दौड़ा कर पकड़ लिया। अपने को बचाने के लिए बदमाश ने कमर से तमंचा निकालकर शिवदीन को गोली मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जहां शादी की तैयारी चल रही थी। परिवार में खुशी का माहौल था। वहां अब परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Bahraich: बहराइच में पांच मजदूरों की मौत, तीन घायल, घर पर सूचना पहुंचते ही मचा कोहराम, जाने वजह
एसपी बोले- घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए पांच टीमों का किया गया गठन
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि उमरी बेगमगंज थाना के गांव धन्नी पुरवा के रहने वाले देबीदीन ने रात करीब 2 से 3 बजे के आसपास सूचना देकर बताया कि घर में चोरी करके कुछ कर भाग गए। उनका छोटा भाई शिवदीन जग्या ने उसका पीछा किया। घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक चोर को पकड़ लिया। उसनेअपने को छुड़ाने के लिए कमर से तमंचा निकाल कर उसके ऊपर फायर कर दिया। जिससे शिवदीन घायल होकर गिर पड़ा। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस और पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर डाग स्क्वाड को बुलाया गया है। मृतक के भाई की तहरीर पर उमरी बेगमगंज थाने में केस दर्ज कर दिया गया है। घटना का खुलासा करने के लिए कुल पांच टीमों का गठन किया गया है अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।