Gonda News:
गोंडा जिले के सनौली मोहम्मदपुर गांव के बेचन पुरवा के रहने वाले किसान मुन्ना यादव 58 वर्ष गर्मी अत्यधिक पड़ने के कारण सरयू नदी में भैंसों को नहलाने के लिए ले गए थे। इसी दौरान मगरमच्छ उन्हें गहरे पानी में खींच ले गया। मुन्ना का अभी तक कोई पता नहीं चल सका। बेचन पुरवा के रहने वाले शत्रुघन यादव ने बताया कि गुरुवार दोपहर बाद एक बजे भीषण गर्मी के चलते बड़े भाई मुन्ना यादव के साथ अपनी-अपनी भैंसें लेकर सरयू नदी में नहलाने गए थे। इस दौरान मुन्ना यादव को मगरमच्छ गहरे पानी में खींच ले गया। वहां मौजूद शत्रोहन समेत अन्य लोगों ने शोर मचाया। बचाने की कोशिश की मगर मगरमच्छ से मुन्ना को बचा नहीं सके। शोर-सुनकर पहुंचे गांव के लोगों ने मुन्ना यादव की तलाश शुरू की। मगर कुछ पता नहीं चल सका।
प्रभारी निरीक्षक बोले- गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही
प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि सूचना पर नायब तहसीलदार जयशंकर सिंह व लेखपाल रामेश्वर तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे थे। जांच में नदी की रेत पर मगरमच्छ के पंजे के निशान मिले हैं। ऐसे में घटनास्थल पर मगरमच्छ की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। जरूरी जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में भाई की तहरीर पर इत्तेफाकिया दर्ज कर छानबीन शुरू की गई है। स्थानीय गोतोखोरों की मदद से तलाश की जा रही है।