scriptGonda News: डीएम की बैठक में राजस्व निरीक्षक और लेखपाल नहीं पहुंचे, हुई बड़ी कार्रवाई | Patrika News
गोंडा

Gonda News: डीएम की बैठक में राजस्व निरीक्षक और लेखपाल नहीं पहुंचे, हुई बड़ी कार्रवाई

Gonda News: डीएम के ताबड़तोड़ एक्शन से कई विभागों में हड़कंप मच गया है। इसके बाद भी कर्मचारी सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं। डीएम की बैठक में राजस्व निरीक्षक और कई लेखपाल नहीं पहुंचे। नाराज डीएम ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जिससे राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।

गोंडाMar 09, 2025 / 09:17 am

Mahendra Tiwari

Gonda News

लेखपाल और राजस्व निरीक्षक के साथ बैठक करती डीएम

Gonda News: डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में तहसील तरबगंज एवं तहसील करनैलगंज में कार्यरत समस्त लेखपालों एवं राजस्व निरीक्षकों के साथ बैठक की गई।
डीएम ने लेखपालों एवं राजस्व निरीक्षकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की विभागवार समीक्षा की। इस दौरान कई लेखपाल और राजस्व निरीक्षक बैठक में नहीं पहुंचे। इस पर नाराज डीएम ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। जिससे राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया।
Gonda News: डीएम ने राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक के दौरान समीक्षा में अविवादित वरासत, धारा 24, कुर्रा बटवारा, भूमि पैमाइश, दाखिल खारिज, राजस्व के विभिन्न मामलों में बयान, आइजीआरएस, फार्मर रजिस्ट्री, चकरोड खाली कराना, भूमाफियाओं की रिपोर्ट देना आदि कार्यों की समीक्षा की गई।

अनुपस्थित राजस्व निरीक्षक और लेखपाल से स्पष्टीकरण तलब

डीएम नेहा शर्मा ने लेखपालों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान अनुपस्थित लेखपालों एवं राजस्व निरीक्षकों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि यदि संतोषजनक जवाब समय से नहीं आता है। तो संबंधित लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक के वेतन भी रोकने की कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: मार्च में 13, 14, और 31 को सार्वजनिक अवकाश, इतने दिन निर्बन्धित अवकाश, जाने माह के पर्व और त्योहार

लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को चेतावनी गलत रिपोर्टिंग पर होगी कड़ी कार्रवाई

डीएम ने जनता दर्शन में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के संबंध में संबंधित ग्रामों के लेखपालों से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया है कि जनता दर्शन के द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेकर समस्याओं का समाधान समय से करायें। यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई। तो संबंधित लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि किसी भी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक के द्वारा जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में गलत रिपोर्टिंग की गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gonda / Gonda News: डीएम की बैठक में राजस्व निरीक्षक और लेखपाल नहीं पहुंचे, हुई बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो