Gonda News:
गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना के एक गांव के रहने वाले युवक का परसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब लड़की के घर वालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उसका मोबाइल फोन ले लिया। जब उसकी बात कुछ दिनों तक नहीं हुई। तो वह काफी परेशान रहने लगा। सोमवार को वह पेट्रोल की बोतल और लाइटर लेकर लड़की से मिलने उसके घर पहुंच गया। जहां पर प्रेमिका के न मिलने से उसने आत्महत्या का प्रयास किया। इस दौरान उसने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। जब वह जलने लगा तो लड़की के परिजनों ने किसी तरह आग बूझकर तत्काल उसे गोंडा मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
बुआ के देवर की बेटी से चल रहा था प्रेम प्रसंग
दरअसल कहां जा रहा है कि युवक का अपने बुआ के देवर की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ऐसे में दोनों एक दूसरे के करीबी रिश्तेदार होने के साथ-साथ रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई-बहन हैं। प्रभारी निरीक्षक बोले- मामला संज्ञान में मौके पर पुलिस भेजा गया
इस संबंध में परसपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान में है। उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र का रहने वाले युवक का परसपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे रिश्तेदारी में भेज दिया था। लड़की से मुलाकात करने के लिए लड़का पेट्रोल और लाइटर लेकर लड़की के घर पहुंचा था। मुलाकात नहीं होने पर उसने पेट्रोल छिड़क कर लाइटर से आग लगा लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भेजा गया था। तब तक लोग उसे अस्पताल लेकर चले गए थे। मामले में कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है।