Gonda News:
गोंडा जिले के देहात कोतवाली के गांव पिपरी के रहने वाले पवन तिवारी 22 वर्ष की गांव के ही कुछ लोगों ने पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। दबंगों ने पहले फोन करके युवक को खेत में मवेशी चरने की झूठी सूचना दी। जब वह खेत में मवेशी देखने गया तो पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने उसे लाठी डंडे व धारदार हथियार से पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया। परिवार के लोग युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में इलाज शुरू होते ही युवक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पवन की मौत के बाद आरोपी गांव के आसपास ही घूमते नजर आए। लेकिन पुलिस लापरवाह बनी रही। हालांकि, पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार की दोपहर बाद हुआ दाह संस्कार
परिजन के साथ भारी संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जमकर प्रदर्शन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते रहे। मंगलवार दोपहर तक मान मनौवल का दौर चला। सुबह करीब 11 बजे सीओ आनंद कुमार राय दोबारा पहुंचे। परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद परिजन मान गए। फिर अंतिम संस्कार हुआ। कोतवाल बोले पीएम रिपोर्ट आने के बाद ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो एक नजीर बनेगी
कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में बाबूराम के बेटे भोले व संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश में टीमें लगी हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर हत्या की धारा बढ़ाई गई है। ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जो नजीर बनेगी।