नहाते समय डूब गए तीनों बच्चे आकाश ने भाग कर घर वालों को दी सूचना
राज, राजन व राजबाबू तीनों नहाते समय डूब गए। आकाश ने भागकर घरवालों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को खोजना शुरू किया। पुलिस को भी सूचना दी गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों का शव बरामद किया गया।गांव में पसरा मातम हर किसी की आंखें नम
राज और राजन अपने तीनों भाइयों में सबसे छोटा था गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 में दोनों एक साथ पढ़ते थे। मृतक राजन के पिता दयाशंकर की करीब 4 वर्ष पहले बीमारी के कारण मौत हो चुकी थी। जबकि राज बाबू गांव के ही प्राइमरी स्कूल में कक्षा चार का छात्र था। उसके पिता गुणेदर की भी करीब 5 वर्ष पहले मौत हो गई थी। एक साथ तीन बच्चों की मौत से हर किसी की आंखें नम है। परिवार के लोगों का जहां रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया जाता है कि घर में महिलाएं घरेलू काम में व्यस्त थी। पुरुष बाहर मजदूरी करने गए थे। दोपहर में मौका पाकर बच्चे नहाने चले गए। और गड्ढे में डूब कर मौत हो गई।अपर पुलिस अधीक्षक बोले- नहाने गए तीन बच्चों की डूब कर मौत
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि परसपुर थाना क्षेत्र के डेहरास आहेट गांव से सूचना प्राप्त हुई कि गांव के तीन बच्चे राज, राजन और निगम गांव से थोड़ी दूर पर बह रही नहर में स्नान करने के बाद आकर गड्ढे में स्नान करने लगे। जिससे तीनों बच्चे डूब गए। इस सूचना पर परसपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।