scriptपीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ऐसे कराये रजिस्ट्रेशन, मुफ्त बिजली के साथ होगी कमाई | Patrika News
गोंडा

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ऐसे कराये रजिस्ट्रेशन, मुफ्त बिजली के साथ होगी कमाई

PM Surya Ghar Free Electricity Scheme: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आवेदन शुरू हो गया है। इस योजना के तहत आप जहां मुफ्त बिजली मिलेगी। वही कमाई भी कर सकते हैं। आइये जानते हैं। इस योजना के विषय में पूरी डिटेल

गोंडाJul 17, 2025 / 10:04 pm

Mahendra Tiwari

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कैंप का निरीक्षण करती डीएम फोटो सोर्स पत्रिका

PM Surya Ghar Free Electricity Scheme: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विद्युत विभाग एवं नेडा (नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण) विभाग द्वारा संयुक्त रूप से पंजीकरण किया जा रहा है। इस योजना के तहत एक तरफ जहां मुफ्त में बिजली मिलेगी। वहीं कमाई भी कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

PM Surya Ghar Free Electricity Scheme: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विद्युत विभाग एवं नेडा (नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण) विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गोंडा में इस योजना के तहत गुरुवार को कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में डीएम नेहा शर्मा ने पहुंचकर निरीक्षण किया। तथा लाभार्थियों से बातचीत किया। उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों को योजना के लाभों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना न केवल आम नागरिकों को सौर ऊर्जा की ओर प्रेरित करेगी। बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी सशक्त बनाएगी।

3 किलो वाट के पैनल पर मिल रही 60 प्रतिशत सब्सिडी

जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार की यह महत्त्वाकांक्षी योजना हर घर को स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके माध्यम से 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगवाने पर 60 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक योजना की जानकारी पहुंचाई जाए। उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में हर संभव सहायता दी जाए। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करें।

कैसे मिलेगी मुफ्त बिजली ?

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लाभार्थियों के घर में सोलर पैनल्स इंस्टॉल किए जाते हैं। ये पैनल्स सरकार द्वारा ट्रेन्ड व्यक्तियों द्वारा ही इंस्टॉल किए जाते हैं। अगर आप भारी भरकम बिजली बिल से परेशान है। तो इस योजना का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब जानते हैं कि आप इसमें कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

कैसे होती है कमाई?

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आप सोलर पैनल सिस्टम के तहत बिजली पैदा कर उसे बिजली वितरण कंपनियों को बेचकर पैसे बना सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप 20 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगाते हैं, तो 100 यूनिट तक बिजली पैदा हो सकती है। जिसे आप 5 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बेच सकते हैं। जिससे घर बैठे-बैठे आपकी आसानी से 15 हजार रुपये की कमाई हो जाएगी।

Hindi News / Gonda / पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ऐसे कराये रजिस्ट्रेशन, मुफ्त बिजली के साथ होगी कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो