scriptSchool time change: बढ़ी गर्मी तो डीएम ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय बदला, बच्चों को बड़ी राहत | Patrika News
गोंडा

School time change: बढ़ी गर्मी तो डीएम ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय बदला, बच्चों को बड़ी राहत

School time change: बढ़ते तापमान और हीट वेव के अलर्ट के बाद प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है। यह आदेश 25 अप्रैल से परिषदीय विद्यालय सहित सभी मान्यता प्राप्त सहायता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होंगे।

गोंडाApr 24, 2025 / 07:46 pm

Mahendra Tiwari

डीएम नेहा शर्मा

School time change: डीएम गोंडा नेहा शर्मा ने बढ़ती गर्मी के बीच बच्चों को बड़ी राहत देते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय के समय में परिवर्तन किया है। यह आदेश 25 अप्रैल सभी सरकारी और निजी विद्यालयों पर लागू होगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि इस अवधि में किसी प्रकार की बाहरी गतिविधि जैसे खेलकूद या खुले मैदान में कार्यक्रम आयोजित न किए जाएं।
School time change: डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि गोंडा में भी बढ़ती गर्मी को देखते हुए school-time-change का आदेश जारी कर दिया गया है। नई समय सारिणी के अनुसार, जिले के कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय प्रातः 7ः30 बजे से 12ः30 बजे तक संचालित होंगे। यह आदेश 25 अप्रैल से लागू होगा।

आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाए

डीएम ने कहा कि आदेश का प्रभावी रूप से कड़ाई से अनुपालन किया जाना अनिवार्य है। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वे जिले के सभी कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में नए समय 7ः30 बजे से 12ः30 बजे तक का पालन सुनिश्चित कराएं। साथ ही विद्यालय परिसर में किसी भी बाहरी गतिविधि पर रोक सख्ती से लागू होनी चाहिए। बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें

Gonda: डीएम नेहा शर्मा का बड़ी कार्रवाई, धारा- 24 के मामले को लेकर 33 राजस्व निरीक्षक का रोका वेतन, देखें लिस्ट

अभिभावकों से प्रशासन की अपील

प्रशासन ने अभिभावकों से अपील किया है कि वे बच्चों को हल्के व सूती वस्त्र पहनाएं। उन्हें बार-बार पानी पिलाएं ताकि डिहाइड्रेशन से बचाव हो सके।

Hindi News / Gonda / School time change: बढ़ी गर्मी तो डीएम ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय बदला, बच्चों को बड़ी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो