School time change: डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि गोंडा में भी बढ़ती गर्मी को देखते हुए school-time-change का आदेश जारी कर दिया गया है। नई समय सारिणी के अनुसार, जिले के कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय प्रातः 7ः30 बजे से 12ः30 बजे तक संचालित होंगे। यह आदेश 25 अप्रैल से लागू होगा।
आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाए
डीएम ने कहा कि आदेश का प्रभावी रूप से कड़ाई से अनुपालन किया जाना अनिवार्य है। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वे जिले के सभी कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में नए समय 7ः30 बजे से 12ः30 बजे तक का पालन सुनिश्चित कराएं। साथ ही विद्यालय परिसर में किसी भी बाहरी गतिविधि पर रोक सख्ती से लागू होनी चाहिए। बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। Gonda: डीएम नेहा शर्मा का बड़ी कार्रवाई, धारा- 24 के मामले को लेकर 33 राजस्व निरीक्षक का रोका वेतन, देखें लिस्ट
अभिभावकों से प्रशासन की अपील
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील किया है कि वे बच्चों को हल्के व सूती वस्त्र पहनाएं। उन्हें बार-बार पानी पिलाएं ताकि डिहाइड्रेशन से बचाव हो सके।