scriptUP Government: योगी सरकार ने होली से पहले 30 PPS सहित 34 अफसरों का किया प्रमोशन, देख लिस्ट | Patrika News
गोंडा

UP Government: योगी सरकार ने होली से पहले 30 PPS सहित 34 अफसरों का किया प्रमोशन, देख लिस्ट

UP Government: योगी सरकार ने होली से पहले यूपी में जिन अधिकारियों का प्रमोशन रुक गया था। उनको प्रमोट किया गया है। 30 PPS अधिकारी सहित कई आईएएस अधिकारी को प्रमोशन का लाभ मिला है।

गोंडाMar 05, 2025 / 04:51 pm

Mahendra Tiwari

UP Government

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

UP Government: योगी सरकार ने होली से ठीक पहले कई आईएएस अधिकारी को प्रमोशन का लाभ दिया है। जिन अधिकारियों का प्रमोशन रुक गया था। उनको प्रमोट किया गया है। इनमें ने 1998 बैच के अधिकारी शामिल है। इनमें 30 पीपीएस अधिकारियों को पे मैट्रिक्स 13 ए प्रदान किया।
UP Government: योगी सरकार ने 1998 बैच तक के अधिकारियों 30 PPS को पे मैट्रिक्स 13 ए प्रदान किया है। इनमें ज्यादातर अधिकारी इस साल आईपीएस सेवा से पदोन्नति पा सकेंगे। इसके बाद यह अधिकारी अशोक स्तंभ के साथ स्टार लगा सकेंगे। इसका सीधा अर्थ यह है कि पीपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत वेतनमान मिला है।अब ये अधिकारी अशोक स्ंतभ के साथ स्टार लगा सकेंगे।

वेतन मैट्रिक्स क्या है

दरअसल वेतन मैट्रिक्स एक वेतनमान चार्ट है। जो सरकारी कर्मचारियों के वेतन ढांचे में जब कोई बदलाव लागू होता है। तो वह वेतन की सीमा को दिखाता है। इस वेतन मैट्रिक्स की मदद से, कोई व्यक्ति अपने वेतन स्तर, अपनी योग्यता और प्रगति के स्तर को देख सकता है।
UP Government

2001 तक के अधिकारियों को पे मैट्रिक्स 13 मिला

योगी सरकार ने चार अधिकारियों को प्रमोट किया है। इनमें 2001 बैच के अवसर प्रमोट किए गए हैं। इनको प्रमोशन देते पे मैट्रिक्स 14 दिया गया है। इसके साथ ही 2001 तक के पीपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है। अब ये अधिकारी वर्दी पर अशोक स्तंभ के साथ एक स्टार लगा सकेंगे। इन अधिकारियों को पे मैट्रिक्स 13 दिया गया है। प्रमोशन पाये अधिकारियों का वेतन बढ़ जाएगा।

वर्दी पर लगे स्टार से अधिकारियों के रैंक का पता चलता है

एसपी की वर्दी पर अशोक स्तंभ और एक सिल्वर स्टार होता है। डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस डीपी की वर्दी पर अशोक स्तंभ और एक स्टार होता है। डीआईजी की वर्दी पर अशोक स्तंभ के साथ तीन स्टार होते हैं। वर्दी पर लगे स्टार से पुलिस अधिकारियों के रैंक का पता चलता है।

Hindi News / Gonda / UP Government: योगी सरकार ने होली से पहले 30 PPS सहित 34 अफसरों का किया प्रमोशन, देख लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो