scriptUP Rains: मानसून अब मचाएगा तांडव कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात, तो इन जिलों में भारी बारिश पढ़े 16 जुलाई तक का पूर्वानुमान | Patrika News
गोंडा

UP Rains: मानसून अब मचाएगा तांडव कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात, तो इन जिलों में भारी बारिश पढ़े 16 जुलाई तक का पूर्वानुमान

UP Rains: मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश से गुजर रही है। इस वजह से पूर्वी यूपी के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 13 से 16 जुलाई तक भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग ने खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है।

गोंडाJul 13, 2025 / 05:59 pm

Mahendra Tiwari

UP Rains

बारिश की सांकेतिक फोटो जेनरेट AI

UP Rains: यूपी के गोंडा– बहराइच सहित आसपास के जिलों में बीते तीन-चार दिनों से बूंदाबांदी को छोड़ दिया जाए। तो अच्छी बारिश नहीं हुई है। रविवार को दोपहर बाद से गोंडा सहित आसपास के जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। हल्की बारिश होने से उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे से 72 घंटे के बीच पूरब से लेकर पश्चिम तक अनेक स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात तथा कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
UP Rains: उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार 13 जुलाई के लिए दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की भी प्रबल संभावना जताई गई है। प्राकृतिक घटनाओं की आशंका को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। बीते दिनों कई ज़िलों में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था। ऐसे में एक बार फिर मौसम का यह बदला रूप चिंता बढ़ा रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी से दक्षिणी यूपी के जिलों जैसे चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र में तेज़ बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग की माने तो 13 से 16 जुलाई तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार की सुबह से पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर सहित आसपास के जिलों के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। आसमान में घने बादलों ने डेरा जमा लिया है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश राहत नहीं आफत भी बन सकती है।

इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना 13 जुलाई से 14 जुलाई की सुबह 8:30 तक

सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभत, बदायूं, जालीन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।
भारी वर्षा होने की संभावना

आगरा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।

UP Rains

मेघ गर्जन वज्रपात की संभावना, 14 जुलाई से 15 जुलाई के बीच

प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में।
UP Rains

15 जुलाई से 16 जुलाई मेघ गर्जन वज्रपात की संभावना

बाँदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच कनीज, कानपुर देहात, हात, कानपुर नगर, उन्नाद लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, मधुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया,जालौन, हमीरपुर एवं आसपास सपास के इलाकों में।
UP Rains

इन जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना 15 और 16 जुलाई को बहुत भारी बारिश की संभावना

प्रपागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच एवं आसपास के इलाकों में।

Hindi News / Gonda / UP Rains: मानसून अब मचाएगा तांडव कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात, तो इन जिलों में भारी बारिश पढ़े 16 जुलाई तक का पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो