Up Rains: वर्ष 2024 अलविदा हो रहा है। मा 6 से 7 दिन बचे हैं। इंद्रदेव भी इस बीते बरस को यादगार बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। अगले 48 से 72 घंटे के बीच यानी 24 से 28 तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग ने 24 और 25 दिसंबर को पूर्वी यूपी के
गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, अंबेडकर नगर, लखीमपुर खीरी, सहित पूर्वी यूपी के करीब 23 जिलों में जहां जबरदस्त कोहरा पड़ने का अलर्ट जारी किया है।
अगले 48 घंटे बाद इन जिलों में बारिश के आसार
वहीं पश्चिमी यूपी के आगरा, मेरठ , बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, हापुड़ ज़िला, बागपत ज़िला, सहारनपुर ज़िला, मुज़फ़्फ़रनगर, शामली , मुरादाबाद जिले के कुछ स्थानों 27, 28 दिसंबर को बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं।
अगले 48 घंटे में तापमान में गिरावट के बाद अगले दो दिनों तक हो सकती बारिश
तापमान में दिन प्रतिदिन गिरावट होने से सर्दी का असर बढ़ने लगा है। पहाड़ों से ठंडी हवाएं अब कंपाने को तैयार है। मौसम में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। बीते एक सप्ताह से धूप निकलने की वजह से लोगों को सर्दी से काफी हद तक राहत जरूर मिली है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे बाद बारिश का अनुमान जताया है। उसके बाद तेजी से पारा लुढ़केगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी। सोमवार को पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में आंशिक बादल छाए रहे दिन के तापमान में भी गिरावट आई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा। संभावना है कि 26 दिसंबर से मौसम करवट लेगा और बरेली रोहिलखंड समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। तीन दिन बाद दो दिनों तक बारिश का अनुमान है।