scriptUP Rains: अगले 48 घंटे में मौसम फिर लेगा यू टर्न, चिलचिलाती धूप के बीच इन जिलों में बारिश आंधी- तूफान, IMD alert | Patrika News
गोंडा

UP Rains: अगले 48 घंटे में मौसम फिर लेगा यू टर्न, चिलचिलाती धूप के बीच इन जिलों में बारिश आंधी- तूफान, IMD alert

UP Rains: मौसम विभाग ने चिलचिलाती धूप के बीच एक बार फिर अगले 48 घंटे में मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया। आईएमडी के अनुसार एक बार फिर इन जिलों में आंधी- तूफान के साथ बारिश और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इस बार बारिश हुई तो गेहूं की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाने की उम्मीद जताई जा रही है।

गोंडाApr 16, 2025 / 08:27 am

Mahendra Tiwari

UP Rains

सांकेतिक फोटो सोशल मीडिया से

UP Rains: मौसम विभाग (IMD) ने के मुताबिक अगले 48 घंटे में मौसम एक बार फिर यू टर्न ले सकता है। इस दौरान पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित करीब 23 जिलों में आंधी- तूफान बारिश के लिए अलर्ट जारी किया। हालांकि इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
UP Rains: मौसम विभाग की तरफ से 18, 19 अप्रैल यानी अगले 48 घंटे में एक बार फिर आंधी- तूफान बारिश और वज्रपात के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि बारिश के बाद पिछले तीन-चार दिनों से चिलचिलाती धूप हो रही है 16 और 17 अप्रैल को मौसम के ऐसे शुष्क रहेगा। जबकि 18 और 19 अप्रैल को मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश और वज्रपात होने का येलो अलर्ट जारी किया है। गोंडा, बहराइच सहित आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के कारण गेहूं की फसलों को जहां नुकसान हुआ है। वहीं गेहूं की कटाई पर ब्रेक लग गया है। तीन-चार दिनों से लगातार तेज धूप होने के कारण गेहूं की कटाई एक बार फिर शुरू हो गई है। लेकिन यदि बारिश फिर होती है। तो गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हो सकता है। किसानों का कहना है कि इस बार बारिश हुई तो गेहूं के दाने काले पड़ सकते हैं।

Aja ka mausam 18, 19, April: इन जिलों में अचानक तेज हवा आंधी तूफान वज्रपात होने की संभावना

गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, देवरिया, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, बाराबंकी, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र मिर्जापुर चंदौली प्रयागराज जौनपुर जिले में अचानक 30 से 40 KM की रफ्तार से तेज हवाएं बारिश और वज्रपात होने की संभावना है।
UP Rains

अधिकतम और न्यूनतम तापमान कहां पर कितना

तापमान की बात करें तो बारिश होने के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी बारिश से पहले तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को को पार कर गया था। लेकिन मंगलवार को मौसम विभाग की तरफ से जारी तापमान चार्ट के मुताबिक आगरा उत्तर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा यहां पर अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अलावा अलीगढ़ अयोध्या आजमगढ़ में अधिकतम तापमान लगभग इसी के बराबर रहा जबकि न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। पूर्वी यूपी के बहराइच जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस तरह देखा जाए तो अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग जिलों में 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

Hindi News / Gonda / UP Rains: अगले 48 घंटे में मौसम फिर लेगा यू टर्न, चिलचिलाती धूप के बीच इन जिलों में बारिश आंधी- तूफान, IMD alert

ट्रेंडिंग वीडियो