scriptगोरखपुर स्टेशन पर महिला का हंगामा, RPF की महिला दरोगा से भिड़ी…बिल्ला नोची | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर स्टेशन पर महिला का हंगामा, RPF की महिला दरोगा से भिड़ी…बिल्ला नोची

गुरुवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर अजीब नजारा देखने को मिला। यहां दिल्ली जाने के लिए गोरखधाम एक्सप्रेस खड़ी थी। काफी भीड़ होने के कारण RPF भी तैनात थी, इसी बीच एक महिला यात्री वहां तैनात महिला दरोगा से भिड़ गई।

गोरखपुरMar 21, 2025 / 08:44 am

anoop shukla

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर अजीब नजारा देखने को मिला, गुरुवार को गोरखधाम एक्सप्रेस से बृहस्पतिवार को यात्रा करने आई एक महिला यात्री RPF एसआई से भिड़ गई। RPF की महिला एसआई ने कोच के अंदर जाने को कहा, जिसके बाद यात्री को यह बात इतनी बुरी लगी कि वह उस SI से भिड़ गई। महिला SI ने इसकी सूचना थाने पर दी।इसके बाद आरपीएफ ने रेलवे एक्ट की धारा 45 और 46 में महिला यात्री का चालान कर दिया। बाद में महिला ने काफी मिन्नतें तो उसे मौके से ही जमानत मिल गई।
यह भी पढ़ें

संतकबीर नगर में व्यापारी की पीट पीट कर हत्या, अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी

महिला कोच में हंगामा, महिला दरोगा से हाथापाई

बृहस्पतिवार को गोरखधाम में बैठने के लिए स्टेशन पर काफी भीड़ थी। इसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात महिला SI ने देखा कि महिला कोच के गेट पर एक महिला खड़ी है जिससे अंदर जाने वालों को दिक्कत हो रही है। इस पर उसने महिला को अंदर जाने के लिए बोला इतना कहने पर ही महिला ने नाराजगी जताते हुए विवाद शुरू कर दिया। एसआई ने जब सख्ती दिखाई तो महिला ने एसआई का बिल्ला नोच लिया। बिल्ला नोचने के साथ ही महिला यात्री ने कोच के अंदर ही हंगामा शुरू कर दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद ने बताया कि महिला यात्री ने कोच में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जिसके बाद उसका धारा 45-46 में चालान किया गया।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर स्टेशन पर महिला का हंगामा, RPF की महिला दरोगा से भिड़ी…बिल्ला नोची

ट्रेंडिंग वीडियो