किसी भी व्यापारी के साथ नहीं होगा अन्याय
जिन दुकानदारों की दुकान रोड चौड़ीकरण में जा रहा उन दुकानदारो को मुआवजा देने पर बनी सहमति।
विधायक विपिन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। सभी प्रभावितों को न्यायसंगत मुआवजा और समाधान मिलेगा उन्होंने भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य के साथ-साथ व्यापारिक हितों की पूरी रक्षा की जाएगी।
विपक्षी दल लगातार जनता का कर रहे हैं गुमराह
बैठक में विधायक ने कहा कि विपक्षी दल जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के समय व्यापारियों की समस्याओं की अनदेखी की गई, लेकिन अब जब गोरखपुर में तेजी से विकास हो रहा है, तब कुछ लोग अनावश्यक बयानबाज़ी कर रहे हैं।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, व्यापारी नेता मदन अग्रहरि, पुष्प दत्त जैन, प्रवीण मोदी, आशीष गुप्ता, संदीप शर्मा, सर्राफा मंडल के अध्यक्ष गणेश वर्मा, संदीप गुप्ता समेत बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। व्यापारियों ने मांग की कि मुआवजा तय करते समय जमीनी हकीकत और बाजार दरों का ध्यान रखा जाए।