एक अप्रैल से सचिवों ने नहीं किया भुगतान
वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को धनराशि आवंटित की गई है। 1 अप्रैल से अब तक प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक इन 155 ग्राम पंचायतों में अभी तक किसी भी कार्य के सापेक्ष कोई भुगतान नहीं किया गया।
सचिवों की लापरवाही से कार्यों में फंस रहे पेंच
DPRO नीलेश प्रताप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट का परीक्षण करने पर कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। कुछ ग्राम पंचायतों में ओपनिंग बैलेंस के साथ डायरेक्ट एवं आटो रिसिप्ट भी शून्य है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि इससे साबित होता है कि इन ग्राम पंचायतों में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन कराने में सचिवों की ओर से कोई रुचि नहीं ली जा रही है।
DPRO बोले…घोर लापरवाही, तीन दिन में दें जवाब
DPRO ने कहा कि यह वित्तीय अनियमितता और घोर लापरवाही मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह स्थिति किसी भी दशा में स्वीकार नहीं की जाएगी। यह अत्यंत आपत्तिजनक है। उन्होंने बताया कि इन सभी 155 ग्राम पंचायतों के सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 3 दिन में जवाब न देने पर कार्रवाई होगी।
जिले में लापरवाह ग्राम पंचायतों की लिस्ट
बांसगांव में 7, बड़हलगंज में बड़हलगंज में 14, बेलघाट में 13, ब्रह्मपुर में 8, कैंपियरगंज में 10, गगहा में 7, गोला में 13, जंगल कौड़िया में 2, कौड़ीराम में 5, खजनी में 10, खोराबार में 3, पाली में 6, पिपराइच में 5, पिपरौली में 8, सहजनवा में 13, सरदारनगर में 5, उरुवा में 15 ग्राम पंचायतों के सचिवों को नोटिस दिया गया है।