मिनिमम सौ रुपए से होगा रिचार्ज
यह कार्ड ATM की तरह है और उसे मिनिमम सौ रुपए से रिचार्ज करना है।कंडक्टर से या नगर विकास विभाग की वेवसाइट पर जाकर कार्ड का नंबर डालकर कर रिचार्ज किया जा सकता है। बस कंडक्टर के पास से आधार नंबर व मोबाइल नंबर के माध्यम कार्ड लिया जा सकता है। कंडक्टर के टिकट निकालने की मशीन से कार्ड को टच कराते ही भुगतान हो जाएगा।
कार्ड की वैलिडिटी कभी नहीं होगी खत्म
इलेक्ट्रिक बस डिपो के सीनियर स्टेशन इंचार्ज किशन जायसवाल ने बताया कि प्रीपेड कार्ड बस कंडक्टर के पास से मुफ्त में मिल रहा है।जिसे कंडक्टर यात्री के आधार नंबर या फोन नंबर से जोड़कर आवंटित कर देंगे। रिचार्ज करने के बाद से कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। पेमेंट में सुविधा और छुट के कारण इसे यात्री ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कार्ड की वैधता कभी समाप्त नहीं होगी।