scriptगोरखपुर में मामी से परेशान है भांजा…मामला सुन पुलिस भी हैरान | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में मामी से परेशान है भांजा…मामला सुन पुलिस भी हैरान

गोरखपुर में एक मामी ही अपने भांजे की जिंदगी में कड़वाहट घोल दी है। इससे आजिज होकर भांजा अब पुलिस अधिकारियों के ऑफिस का चक्कर लगा रहा है।

गोरखपुरMar 14, 2025 / 03:26 pm

anoop shukla

गोरखपुर में हैरान करने वाला मामला पुलिस के पास आया है, इसे सुन पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए हैं। युवक ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी मामी शादी में बाधा बनी हुई है। जब भी कोई रिश्ता आता है तो मामी खुद को प्रेमिका बताकर शादी में कटवा देती है। उसके ऐसा करते करते पांच साल का समय गुजर गया है।
यह भी पढ़ें
Crime News:

सिपाही ने महिला दरोगा से किया रेप, अश्लील वीडियो भी बनाया, घटना से हड़कंप

मामी के चक्कर में… पांच साल से टूट रही है भांजे की शादी

मामला गोरखपुर के चिलुआताल इलाके का है, यहां रहने वाले एक युवक की शादी उसकी मामी के चक्कर में पिछले पांच साल से टूट रही है। जब भी लड़की वाले शादी तय करने आते मामी बीच में आकर उसे अपना प्रेमी बताकर शादी तुड़वा देती है। इतना ही नहीं वह भांजे को धमकी देती हैं कि अगर उसने शादी की तो वह उसे जेल भेजवा देगी। युवक ने बताया कि उसकी ननिहाल चिलुआताल इलाके में है। वह बचपन से ही अपने ननिहाल में रहा। अब उसकी उम्र शादी के लायक होने से उसके घरवाले परेशान हैं।

लड़की वालों से भांजे को बताती है अपना प्रेमी

युवक ने बताया कि जब भी कोई लड़की वाला शादी लेकर आता और मामी को जानकारी होती तब वह शादी तोड़वा देती हैं। एक-दो बार तो वह थाने तक छेड़खानी की शिकायत लेकर पहुंच गई थीं। पीड़ित युवक का कहना है कि उसकी मामी चाहती हैं कि वह उसके साथ रहे और शादी न करे। युवक की परेशानी सुनकर पुलिस अफसर भी हैरान हो गए। फिलहाल उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई का भरोसा दिया है।यु।वक ने मामी से परेशान होकर एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव से शिकायत की है। उसकी बातें सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान है।पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है। जो भी सच होगा उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में मामी से परेशान है भांजा…मामला सुन पुलिस भी हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो