BJP पार्षद को धमकी , केस दर्ज करने में थाना पुलिस करती रही हीलाहवाली
भाजपा पार्षद ने बताया कि उनके वार्ड में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। वह लगातार इसका निरीक्षण करते हैं। वहां रहने वाले प्रदीप सिंह और मुकेश सिंह कालोनी में घूम-घूम कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोपियों ने सोमवार को पार्षद शिवेंद्र मिश्र को आमने सामने से भी धमकी दी। पार्षद सड़क निर्माण का निरीक्षण कर रहे थे। वहां मिले दोनों आरोपी उनसे उलझ गए और गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी।इतना ही नहीं उन दोनों ने पार्षद के साथ हाथापाई भी की। पार्षद का कहना है कि कोतवाली थाना पुलिस द्वारा शुरुआत में आरोपियों पर केस दर्ज करने में हीला-हवाली की गई ,दो बार थाने बुलाने के बाद छोड़ दिया गया। जब मामला CO कोतवाली के संज्ञान में आया तब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ।