scriptयूपी में BJP पार्षद को ही जान से मारने की मिली धमकी, पुलिस करती रही हीला हवाली | Patrika News
गोरखपुर

यूपी में BJP पार्षद को ही जान से मारने की मिली धमकी, पुलिस करती रही हीला हवाली

गोरखपुर में मनबढ़ों का कहर इस तरह है कि वे सतारूढ़ दल के पार्षद को ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं ऐसा ही एक मामला तिवारीपुर थाने से आया है।

गोरखपुरApr 15, 2025 / 03:38 pm

anoop shukla

गोरखपुर में मनबढ़ों ने सतारूढ़ दल BJP के ही पार्षद को खुलेआम धमकी दे दिया। जानकारी के मुताबिक महानगर के वार्ड संख्या 50 कल्याणपुर वार्ड के BJP पार्षद शिवेंद्र मिश्र को जान से मारने की धमकी मिली है। हैरानी की बात हैं कि पार्षद की शिकायत पर दो बार आरोपियों को बुलाया गया लेकिन थाने से ही छोड़ दिया गया। जब पार्षद ने CO कोतवाली ओंकार त्रिपाठी को सूचना दी तो तहरीर प्राप्त कर केस दर्ज किया गया। तिवारीपुर थाने में दो आरोपियों प्रदीप सिंह व मुकेश सिंह के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें

वाराणसी गैंगरेप केस: PM मोदी की सख्ती के बाद पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, IPS चंद्रकांत मीना को हटाया

BJP पार्षद को धमकी , केस दर्ज करने में थाना पुलिस करती रही हीलाहवाली

भाजपा पार्षद ने बताया कि उनके वार्ड में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। वह लगातार इसका निरीक्षण करते हैं। वहां रहने वाले प्रदीप सिंह और मुकेश सिंह कालोनी में घूम-घूम कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोपियों ने सोमवार को पार्षद शिवेंद्र मिश्र को आमने सामने से भी धमकी दी। पार्षद सड़क निर्माण का निरीक्षण कर रहे थे। वहां मिले दोनों आरोपी उनसे उलझ गए और गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी।इतना ही नहीं उन दोनों ने पार्षद के साथ हाथापाई भी की। पार्षद का कहना है कि कोतवाली थाना पुलिस द्वारा शुरुआत में आरोपियों पर केस दर्ज करने में हीला-हवाली की गई ,दो बार थाने बुलाने के बाद छोड़ दिया गया। जब मामला CO कोतवाली के संज्ञान में आया तब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ।

Hindi News / Gorakhpur / यूपी में BJP पार्षद को ही जान से मारने की मिली धमकी, पुलिस करती रही हीला हवाली

ट्रेंडिंग वीडियो