scriptराज्यमंत्री की बहू ने खेला ब्राह्मण कार्ड… सीएम से लगाई गुहार, मेरे ससुर को पद से हटाए…ब्राह्मण होने के नाते जान से मारने की देते हैं धमकी | Patrika News
गोरखपुर

राज्यमंत्री की बहू ने खेला ब्राह्मण कार्ड… सीएम से लगाई गुहार, मेरे ससुर को पद से हटाए…ब्राह्मण होने के नाते जान से मारने की देते हैं धमकी

गोरखपुर में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री का घरेलू विवाद बाहर आ गया है। उनकी बहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम योगी से ससुर को पद से हटाने की गुहार लगाई है।

गोरखपुरJul 11, 2025 / 12:10 am

anoop shukla

Up news, bjp, rss, crime

फोटो सोर्स: पत्रिका, राज्यमंत्री पर बहू ने लगाया गंभीर आरोप…बोली, जान से मारने की देते हैं धमकी

गोरखपुर में एक हाई प्रोफाइल मामला चल रहा है। यहां गोरखनाथ क्षेत्र में रहने वाले दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और संघ के बड़े दायित्व रखने वाले रमाशंकर जायसवाल के खिलाफ उनकी बहू वर्धा त्रिपाठी ने महिला आयोग में उत्पीड़न करने की शिकायत की है, वर्धा त्रिपाठी मंत्री के बेटे रोहित जायसवाल से इंटर कास्ट मैरिज की है।वर्धा ने अपने राज्यमंत्री ससुर पर आरोप लगाया हैं कि वे मंत्री पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। सीएम योगी से गुहार लगाते हुए कहा कि ससुर को मंत्री पद से हटाया जाए। उनके बेटे से इंटर कास्ट शादी की है। ब्राह्मण होने की वजह से वह हमेशा मुझे जान से मारने की कोशिश करते रहते हैं।

संबंधित खबरें

वर्धा त्रिपाठी ने अपने ससुर राज्यमंत्री रमाशंकर जायसवाल पर लगाया गंभीर आरोप

इस बाबत वर्धा त्रिपाठी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दर्जा प्राप्त मंत्री ससुर रमाशंकर जायसवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान वर्धा त्रिपाठी बोली कि ससुराल में मुझे केवल एक कमरा मिला है। ससुर अपने पद का इस्तेमाल करके गोरखनाथ थाने में केस भी दर्ज कराया है। जिसमे ससुर द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। इसका मेरे पास सबूत भी है। उसने बताया कि ससुर अपने दो और बेटों के साथ मिलकर मुझे और मेरे पति को बाहर निकालने के लिए हर रोज नया बखेड़ा करते रहते हैं। उनके खिलाफ गोरखनाथ थाने, महिला आयोग और उनके संबंधित विभाग में भी शिकायत की है।

राज्यमंत्री पहले ही बेटा और बहू पर दर्ज करा चुके हैं केस

बता दें कि दर्जा प्राप्त मंत्री रमाशंकर जायसवाल ने 7 जुलाई को बेटे रोहित जायसवाल व बहू वर्धा त्रिपाठी पर पहले ही जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बेटा रोहित जायसवाल शराब के नशे में घर पर विवाद करता है, इस काम में उसकी पत्नी भी उसका साथ देती है। बता दें कि रमाशंकर संघ के बड़े दायित्वधारी हैं, स्टेट बैंक से रिटायर होने के बाद रमाशंकर जायसवाल कोऑपरेटिव फेडरेशन लखनऊ के उपसभापति बने हैं।

Hindi News / Gorakhpur / राज्यमंत्री की बहू ने खेला ब्राह्मण कार्ड… सीएम से लगाई गुहार, मेरे ससुर को पद से हटाए…ब्राह्मण होने के नाते जान से मारने की देते हैं धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो