scriptयूपी के इस शहर में खुलेगा दूसरा टू व्हीलर राइडिंग ट्रेनिंग स्कूल, हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड से हुआ करार | Patrika News
गोरखपुर

यूपी के इस शहर में खुलेगा दूसरा टू व्हीलर राइडिंग ट्रेनिंग स्कूल, हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड से हुआ करार

गोरखपुर शहर को एक बड़ी उपलब्धि मिलने जा रही है। लखनऊ के बाद गोरखपुर दूसरा शहर है जहां टू व्हीलर ट्रेनिंग स्कूल खुलने जा रहा है। इसके खुलने से सेफ राइडिंग का कंसेप्ट विकसित होगा। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह और हीरो मोटर के बीच MoU का आदान प्रदान हुआ।

गोरखपुरMar 28, 2025 / 10:46 pm

anoop shukla

मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में प्रदेश का दूसरा टू व्हीलर राइडिंग ट्रेनिंग स्कूल खुलेगा। इसके लिए गोरखपुर नगर निगम ने हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड (HMCL) से गुरुवार को करार (MOU) किया। बता दें कि लखनऊ में अभी तक प्रदेश का एकमात्र टू व्हीलर राइडिंग ट्रेनिंग स्कूल है।
यह भी पढ़ें

अयोध्या में राम जन्मोत्सव की भव्य तैयारियां, सूर्य तिलक की अनूठी व्यवस्था का होगा लाइव प्रसारण

नगर निगम और HMCL के बीच MOU का हुआ आदान प्रदान

गोरखपुर नगर निगम की ओर से अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह और HMCL की ओर से लीड सीएसआर सोनिका चोपड़ा के बीच MOU का आदान-प्रदान हुआ। इस दौरान कंपनी के DGM सिविल मुकुंद नारायण, डिप्टी मैनेजर सीएसआर मोहम्मद फराज, रोड सेफ्टी ट्रेफिक ट्रेनिंग पार्क लखनऊ से सुमित मिश्रा और डीपी मोटर्स के निदेशक नितिन मातनहेलिया भी उपस्थित रहे। MOU के मुताबिक नगर निगम वायु सेना केंद्र लोको शेड के पास स्थित तीन एकड़ जमीन HMCL को निशुल्क दिया है।

पांच साल तक रखरखाव और संचालन का दायित्व उठाएगी HMCL

HMCL स्कूल निर्माण करने के साथ पांच साल तक रखरखाव और संचालन का दायित्व भी उठाएगी। HMCL के रोड सेफ्टी इंजीनियर सुमित कुमार मिश्रा ने बताया कि जल्द ही निर्माण शुरू किया जाएगा। स्कूल में सिमुलेटर रूम, व्हीकल स्टोरेज रूम, टॉयलेट ब्लॉक, आफिस बिल्डिंग होगा। इसके अलावा रोड साइनेज के साथ ड्राइविंग ट्रैक बनेगा। स्कूल में छात्रों और सरकारी कर्मचारियों को पांच दिन में निशुल्क प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षण के दौरान सेफ्टी राइडिंग गियर्स भी दिए जाएंगे।

निरंकार सिंह, अपर नगर आयुक्त

अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने कहा, सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मौतें बाइक से होती हैं, इसलिए जरूरी है कि बाइकर्स की राइडिंग स्किल बेहतर हो। इसलिए राइडिंग स्कूल में प्रशिक्षण बाद बाइक राइडिंग का लाइसेंस दिया जाए। ट्रेनिंग स्कूल इस कमी को पूरा करेगा। HMCL अपने CSR फंड से इसका निर्माण करेगा।

Hindi News / Gorakhpur / यूपी के इस शहर में खुलेगा दूसरा टू व्हीलर राइडिंग ट्रेनिंग स्कूल, हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड से हुआ करार

ट्रेंडिंग वीडियो