गंदगी फैलाने पर नगर निगम लगाएगा 5 हजार का जुर्माना
नगर निगम ने साफ कर दिया है कि इस तरह की लापरवाही पर अधिकतम 5 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। शहर के हर मोहल्ले में डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने के लिए गाड़ियां चलाई जा रही हैं, फिर भी कई लोग अब भी कचरा नालियों में फेंकते नजर आ रहे हैं। इससे नालियां जाम हो रही हैं और बरसात के समय पानी सड़कों पर भर जाता है।
नालियों में कूड़ा फेंकने वालों का बनाया जाएगा वीडियो
जुर्माने के बाबत अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि नगर निगम की ओर से एक विशेष निगरानी टीम गठित की गई है। ये टीम नालियों में कचरा फेंकने वालों की पहचान कर उनके वीडियो बनाएगी, ताकि उनके खिलाफ सबूत के आधार पर कार्रवाई की जा सके, हालत यह है कि नालियों के सफाई हुए कुछ दिन ही बीतते फिर नालियां चोक होकर बजबजाने लगती हैं। नालियों में जमा पॉलिथीन, प्लास्टिक और घरेलू कचरा डालने से निकासी बाधित हो रही है। बारिश में यही चोकिंग जलभराव की सबसे बड़ी वजह बनती है। कई बार सफाई के बावजूद नालियां बार-बार भर जाती हैं।
पहली गलती पर चेतावनी, दूसरी पर जुर्माना और नाम भी होगा सार्वजनिक
दुर्गेश मिश्र ने यह भी स्पष्ट किया है कि पहली बार गलती करने वालों को चेतावनी दी जाएगी, लेकिन दूसरी बार वही गलती दोहराने पर न केवल जुर्माना वसूला जाएगा, बल्कि दोषियों का नाम भी सार्वजनिक किया जाएगा। नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि जब हर दरवाजे पर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी पहुंच रही है तो उसका लाभ उठाएं अन्यत्र कूड़ा फेंककर सफाई व्यवस्था न बिगाड़ें। सरकार की इस पहल का लाभ उठाएं नहीं तो नगर निगम भी अब कारवाई के लिए तैयार है।