scriptबढ़ती लोकप्रियता- दुबई में लगे राहुल-राहुल के नारे, सेल्फी लेने उमड़े हजारों लोग | Patrika News
खाड़ी देश

बढ़ती लोकप्रियता- दुबई में लगे राहुल-राहुल के नारे, सेल्फी लेने उमड़े हजारों लोग

UAE पहुंचे राहुल गांधी के नाम की धूम, सड़क से लेकर ऊंची-ऊंची ईमारतों, बसों में राहुल गांधी के स्वागत के लगे पोस्टर।

Jan 11, 2019 / 08:51 pm

Anil Kumar

बढ़ती लोकप्रियता- दुबई में लगे राहुल-राहुल के नारे, सेल्फी लेने उमड़े हजारों लोग
1/8

यूएई में रह रहे भारतीय युवाओं, महिलाओं, बच्चे-बच्चियों में राहुल गांधी के स्वागत को लेकर काफी उत्साह है।

बढ़ती लोकप्रियता- दुबई में लगे राहुल-राहुल के नारे, सेल्फी लेने उमड़े हजारों लोग
2/8

इसका नजारा तब देखने को मिला जब राहुल गांधी यूएई पहुंचे तो लोगों ने उनका स्वागत ऐसे किया जिनके बारे में शायद राहुल ने भी कल्पना नहीं की होगी।

बढ़ती लोकप्रियता- दुबई में लगे राहुल-राहुल के नारे, सेल्फी लेने उमड़े हजारों लोग
3/8

युवाओं में राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने का क्रेज भी देखा गया। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने दुबई में भारतीय कामगारों के साथ मुलाकात की और उनसे बातचीत की।

बढ़ती लोकप्रियता- दुबई में लगे राहुल-राहुल के नारे, सेल्फी लेने उमड़े हजारों लोग
4/8

अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपने मन की बात करने नहीं आया हूं बल्कि आपके मन की बात सुनने आया हूं। बता दें कि यह सीधे तौर पर पीएम मोदी पर एक तंज था।

बढ़ती लोकप्रियता- दुबई में लगे राहुल-राहुल के नारे, सेल्फी लेने उमड़े हजारों लोग
5/8

दुबई में छोटे-छोटे बच्चे-बच्चियों ने हाथों में राहुल गांधी के तस्वीर वाली तख्ती लेकर उनका स्वागत किया।

बढ़ती लोकप्रियता- दुबई में लगे राहुल-राहुल के नारे, सेल्फी लेने उमड़े हजारों लोग
6/8

महिलाओं ने अपने हाथों में Welcome to Dubai, Welcome to UAE का पोस्टर लेकर राहुल गांधी का स्वागत किया।

बढ़ती लोकप्रियता- दुबई में लगे राहुल-राहुल के नारे, सेल्फी लेने उमड़े हजारों लोग
7/8

ऊंची-ऊंची इमारतों में राहुल गांधी के स्वागत को लेकर पोस्टर लगे।

बढ़ती लोकप्रियता- दुबई में लगे राहुल-राहुल के नारे, सेल्फी लेने उमड़े हजारों लोग
8/8

सड़कों किनारे बड़े-बड़े हॉर्डिंग और बैनर पोस्टर लगे हुए हैं।

Hindi News / Photo Gallery / World / Gulf / बढ़ती लोकप्रियता- दुबई में लगे राहुल-राहुल के नारे, सेल्फी लेने उमड़े हजारों लोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.