scriptफोटो गैलरी: टेढ़ा हुआ ईरानी तेल का खेल, अमरीका ने खत्म की छूट | Patrika News
खाड़ी देश

फोटो गैलरी: टेढ़ा हुआ ईरानी तेल का खेल, अमरीका ने खत्म की छूट

टेढ़ा हुआ ईरानी तेल का खेल, अमरीका ने खत्म की छूट
 

Apr 26, 2019 / 05:50 pm

Mohit Saxena

iran
1/5

अमरीका ने ईरान से तेल के आयात करने के मुद्दे पर अपना रवैया बदलते हुए भारत को अब और अधिक छूट देने से मना कर दिया है।

iran
2/5

अमरीका ने एक तरह से भारत को साफ़ संदेश दिया है कि चूंकि हम मसूद अज़हर के मुद्दे पर खुलकर समर्थन कर रहे हैं, इसलिए बदले में भारत को भी ईरान से तेल आयात को समाप्त कर देना चाहिए।

iran
3/5

भारत और अमरीका के अधिकारियों के बीच वर्तमान में इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए काफी गहन परामर्श चल रहा है।

iran
4/5

भारत चीन के बाद ईरान से तेल खरीदने वाला दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है। भारत के लिए छूट 1 मई को समाप्त हो जाती है, यानी कि 2 मई से भारत ईरान से तेल आयात नहीं कर सकता है।

iran
5/5

दिल्ली के साथ अपनी बातचीत में ट्रंप प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया है कि चाबहार बंदरगाह परियोजना के विकास की छूट जारी रहेगी।

Hindi News / Photo Gallery / world / Gulf / फोटो गैलरी: टेढ़ा हुआ ईरानी तेल का खेल, अमरीका ने खत्म की छूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.