20 आरोपी गिरफ्तार
शुक्रवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने पथराव करने में शामिल एक विशेष समुदाय के 22 आरोपियों में से दो और आरोपी गिरफ्तार कर लिए है। इनमें एक नाबालिग आरोपी है। अभी तक सिटी कोतवाली पुलिस 20 आरोपी गिरफ्तार कर चुकी है। बाकी दो और आरोपियों की तलाश है। 22 आरोपियों में से तीन आरोपी नाबालिग बताए गए हैं। उधर भाजपा पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह समेत अन्य बीस-पच्चीस लोगों के विरुद्ध मामले दर्ज हैं। जिन्हें कानूनी नियम के तहत तलब किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।
जुलूस में शामिल थे 300 लोग
कर्नलगंज स्थित धार्मिक स्थल में विशेष समुदाय के ढाई-तीन सौ से अधिक लोग धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसकी खबर के बाद एएसपी मानसिंह ठाकुर और गुना एसडीओपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत से समाप्ति तक पूरी मुस्तैदी से तैनात रहा। उधर इस जुलूस पर पथराव करने वाले आरोपी विक्की पठान और उसके साथियों पर रासुका लगाए जाने की तैयारी चल रही है। पुलिस इस बारे में प्रस्ताव कलेक्टर को भेज चुके है। यह भी पढ़े –
सपना अधूरा! 2 बार टेंडर निकालने के बाद भी मेडिकल कॉलेज को नहीं मिला निवेशक भाजपा जिला अध्यक्ष ने की बुलडोजर कार्रवाई की मांग
यहीं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आरएन यादव ने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को एक पत्र भेजा है जिसमें कहा कि है हनुमान जयंती के दिन कर्नलगंज में निकले जुलूस पर पथराव किया, जिसमें कई लोगों को चोटें आई। हनुमान जी के इस जुलूस में शामिल लोगों पर ही पुलिस ने एक नहीं कई एफआईआर दर्ज करा दी। उन्होंने कहा कि इस जुलूस पर पथराव करने वाले लोगों के मकानों पर सरकारी बुल्डोजर चले और संबधित आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई हो। यादव का कहना था कि यह हमला सुनियोजित था। हमले के दौरान आमजन द्वारा मोबाइल से बनाए गए वीडियो के अवलोकन से स्पष्ट होता है कि एक विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल पर पहले से ही लोग जमा थे।
उन्होंने जुलूस आता देखकर नारेबाजी शुरू की और आक्रामक होकर जुलूस में हनुमान का वेश धारण कर चल रहे युवक से मारपीट की। हमला कर मस्जिद और आसपास के घरों से पथराव कर दिया जिससे भगदड़ मच गई। इस घटना में शामिल आरोपियों के साथ साथ साजिशकर्ताओं को भी हिरासत में लेकर कठोर कार्यवाही की जाए। यादव ने कहा कि इस घटना से सबक लेकर शहर के एक विशेष समुदाय के धार्मिक स्थलों, उनके लोगों के भवनों तथा उनके नक्शे की जांच कराकर अवैध रूप से बने निर्माण को सरकारी बुल्डोजर से ढहाया जाए।
यह भी पढ़े –
फोटो खिंचवा लो, पता नहीं किसके फोटो पर हार चढ़ जाए…कहने के कुछ देर बाद मौत पुलिस कर रही जांच
वहीं पुलिस अभी तक कर्नलगंज जुलूस और उससे जुड़े आंदोलन आदि को लेकर छह एफआईआर दर्ज कर चुकी है, जिसमें 50 से अधिक आरोपी शामिल हैं। इनको नोटिस देकर कोर्ट में तलब किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। स्मरण रहे कि पूर्व विधायक राजेन्द्र सलूजा ने भी मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर हिन्दू संगठनों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर की एसआईटी बनाकर जांच कराने का आग्रह और जुलूस पर पथराव करने वाले मुख्य आरोपी विक्की पठान के घर पर बुल्डोजर चलवाने की मांग की है।