scriptVideo : क्रूरता का दिल दहला देने वाला मंजर, कमजोर दिल वाले न देखें | Patrika News
गुना

Video : क्रूरता का दिल दहला देने वाला मंजर, कमजोर दिल वाले न देखें

गुना शहर के हाट रोड स्थित सुभाष कॉलोनी में पशु क्रूरता का एक गंभीर मामला सामने आया है। एक युवक ने आवारा पिल्ले को उठाकर पहले हवा में उछाला फिर उसे जमीन पर पटक दिया। इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसे अपने पैरों से कुचल दिया। हालांकि युवक की यह हरकत वहां लगे एक घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। इसे लेकर पशु प्रेमियों ने भारी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि पिल्ला सिर्फ युवक के पास से ही निकला था, लेकिन उसने उसे मार दिया।इस घटना को लेकर युवाओं के एक संगठन ने भारी नाराजगी जताई। पशु प्रेमी मोनू ओझा ने बताया कि युवक की इस हरकत की शिकायत कोतवाली थाने में की जाएगी। पिल्ले को मारने वाले युवक का नाम अभी पता नहीं चला है।

गुनाDec 09, 2023 / 08:36 pm

Shailendra Sharma

1 year ago

Hindi News / Videos / Guna / Video : क्रूरता का दिल दहला देने वाला मंजर, कमजोर दिल वाले न देखें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.