mp news: मध्यप्रदेश के गुना से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां हनुमान जन्मोत्सव पर निकलने वाले जुलूस के दौरान हुई धक्कामुक्की के बाद विवाद हो गया और बवाल मच गया। मस्जिद से पथराव किए जाने की सूचना है जिसके बाद तनाव बढ़ गया और पूरा बाजार बंद हो गया। भारी संख्या में दोनों समुदायों के लोग जमा हो गए जिन्हें तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पथराव में 7-8 लोगों को चोटें आने की खबर है।
हनुमान जन्मोत्सव पर निकलने वाले जुलूस में हुए विवाद और पथराव की घटना के बाद बड़ी संख्या में हिंदूओं ने सिटी कोतवाली का घेराव कर दिया। घटना का पता चलते ही विधायक पन्ना लाल शाक्य भी थाने पहुंच गए। हालात को काबू में करने के की पुलिस कोशिश कर रही है और कलेक्टर एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। हिंदुओं ने थाने पर नारेबाजी करते हुए धरना दे दिया है और पथराव करने वालों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Hindi News / Guna / एमपी के गुना में बवाल, हनुमान जन्मोत्सव के जूलूस पर पथराव, मार्केट बंद…video