script27 एयरपोर्ट बंद, मुंबई-दिल्ली और बेंगलुरु की फ्लाइटें रद्द , 800 यात्री लौटे | 27 airports closed, flights cancelled, 800 passengers returned without travelling | Patrika News
ग्वालियर

27 एयरपोर्ट बंद, मुंबई-दिल्ली और बेंगलुरु की फ्लाइटें रद्द , 800 यात्री लौटे

India Pakistan War: एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार 9 मई को भी मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु की लाइट रद्द रहेगी। इसकी सूचना यात्रियों को दे दी गई है।

ग्वालियरMay 09, 2025 / 02:54 pm

Astha Awasthi

India Pakistan War

India Pakistan War

India Pakistan War: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ रहे रिश्तों के बीच सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी करके 27 हवाईअड्डों पर उड़ानों का संचालन रोक दिया है। ग्वालियर, श्रीनगर समेत देश के कई हवाईअड्डों से उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। विमान व लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। इसका सबसे ज्यादा असर घरेलू उड़ान सेवाओं पर पड़ा है।
एमपी के ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर दूसरे दिन गुरुवार को भी मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु की उड़ानें निरस्त रहीं। पहले दिन 7 मई को ग्वालियर आने और जाने वाले 800 यात्री भी उड़ान रद्द होने की वजह से सफर नहीं कर सके थे। इन यात्रियों को रिफंड कर दिया गया है। अब सभी विमान यात्रियों को ट्रेन या अन्य साधनों से सफर करना पड़ा, जबकि कई को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ रही है।

आज भी रद्द तीनों लाइट

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार 9 मई को भी मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु की लाइट रद्द रहेगी। इसकी सूचना यात्रियों को दे दी गई है। इन लाइट से लगभग हर दिन 900 के आसपास यात्री सफर करते हैं। लाइट के कैंसिल होते ही सभी यात्रियों को मैसेज कर दिया जाता है। जिससे यात्री अपने हिसाब से दूसरे शहर तक आ जा रहे है।
ये भी पढ़ें: धारा 163 लागू… सोशल मीडिया पर ‘भ्रामक पोस्ट’ करी तो होगी कार्रवाई

सीआईएसएफ ने बढ़ाई सुरक्षा

एयरपोर्ट को विशेष सुरक्षा के बीच रखा गया है। जिसमें सीआईएसएफ के जवान यहां की व्यवस्था संभालते है। इस घटना के बाद सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट के बाहरी हिस्से को भी घेर लिया है। यहां पर कैंपस में जाने वाले हर व्यक्ति की विशेष चेकिंग की जा रही है।

Hindi News / Gwalior / 27 एयरपोर्ट बंद, मुंबई-दिल्ली और बेंगलुरु की फ्लाइटें रद्द , 800 यात्री लौटे

ट्रेंडिंग वीडियो