scriptअमरनाथ यात्रा: 15 अप्रेल से इन जगहों पर होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कितनी लगेगी फीस ? | Amarnath Yatra Registration for will begin from 15 April | Patrika News
ग्वालियर

अमरनाथ यात्रा: 15 अप्रेल से इन जगहों पर होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कितनी लगेगी फीस ?

MP News: अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से निकाली गई गाइडलाइन के मुताबिक अमरनाथ यात्रा के लिए बैंकों में पंजीयन 14 अप्रेल से प्रारंभ होने थे।

ग्वालियरApr 14, 2025 / 05:12 pm

Astha Awasthi

Amarnath Yatra

Amarnath Yatra

MP News: बाबा बर्फानी की पवित्र अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी। यह तीर्थयात्रा 09 अगस्त रक्षाबंधन तक चलेगी। इस बार यह तीर्थयात्रा 38 दिन तक चलने वाली है। अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से निकाली गई गाइडलाइन के मुताबिक अमरनाथ यात्रा के लिए बैंकों में पंजीयन 14 अप्रेल से प्रारंभ होने थे, लेकिन इस दिन आंबेडकर जयंती होने के कारण सरकारी छुट्टी है। ऐसे में अब अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन 15 अप्रेल से प्रारंभ होंगे। ग्वालियर में नया बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पंजीयन किए जाएंगे।

सेवा समिति 38 दिन लगाएगी बालटाल में लंगर

अमरनाथ यात्रा सेवा समिति ग्वालियर की ओर से अमरनाथ यात्रियों के लिए इस साल भी लंगर लगाया जाएगा। लंगर 3 जुलाई से 9 अगस्त तक बेस कैंप बालटाल में लगेंगे। समिति के अध्यक्ष होतम सिंह गुर्जर, सचिव राजेश सिंह सिकरवार ने बताया, अमरनाथ प्रशासन की ओर से गांदरबाल जिले के उपायुक्त ने लंगर लगाने की अनुमति प्रदान की है। लंगर में स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से सुबह का नाश्ता, चाय, दोपहर का भोजन, शाम को स्नेक्स और रात्रि भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यह यात्रा अवधि 38 दिन तक जारी रहेगा।

देने होंगे इतने रुपए

2024 में बालटाल पर समिति के जरिए यह कैंप लगाया था, जिसमें ग्वालियर के श्रद्धालुओं ने राशन सामग्री आदि जुटाने में भरपूर सहयोग किया था। अमरनाथ ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष हरिदास अग्रवाल और राहुल शर्मा ने बताया, यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर सीताराम भवन नया बाजार जैन मंदिर के पास शुरू कर दिया गया है, यात्रा पर जाने वाले श्राइन बोर्ड को जमा होने वाली 150 रुपए की फीस देकर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

Hindi News / Gwalior / अमरनाथ यात्रा: 15 अप्रेल से इन जगहों पर होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कितनी लगेगी फीस ?

ट्रेंडिंग वीडियो