ये है पूरा मामला
राय कॉलोनी निवासी कमला देवी कोष्ठा (88) की उनके बेटे प्रेमनारायण उर्फ पप्पू और लालचंद ने हत्या कर दी। प्रेमनारायण मजदूरी करता है और लालचंद ऑटो चालक है। पुलिस ने बताया कमला देवी काफी बुजुर्ग थीं। उनके शरीर में चलने फिरने लायक भी ताकत नहीं थी। इसलिए बिस्तर पर ही उनका वक्त गुजर रहा था। उनकी देखभाल के लिए प्रेम नारायण और लालचंद में एग्रीमेंट हुआ था कि दोनों एक-एक महीने उन्हें अपने पास रखेंगे कुछ दिन तो दोनों ने कमला देवी को अपने पास रखा, फिर उनकी हत्या का प्लान बना लिया।
योजना बनाकर सुलाया मौत की नींद
योजना के तहत 8-9 दिसंबर की रात को प्रेमनारायण और लालचंद ने मां का गला घोंट दिया। सुबह रिश्तेदार और मौहल्ले वालों को बताया कि मां की मौत हो गई। जल्दी मां के अंतिम संस्कार की कोशिश में लग गए। प्रेमनारायण और लालचंद की हरकत पर कुछ लोगों को शक हो गया। इसलिए बात पुलिस तक पहुंच गई। शक के आधार पर पुलिस ने कमला देवी का पोस्टमार्टम कराया तो उसमें हत्या का खुलासा हो गया। देर रात पुलिस ने प्रेमनारायण और लालचंद पर हत्या का केस दर्ज किया है। दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।