scriptजयमाला से पहले पति की शादी रुकवाने पहुंची ‘तलाकशुदा पत्नी’, सुननी पड़ी खरी-खोटी | divorced wife came to stop her husband's marriage | Patrika News
ग्वालियर

जयमाला से पहले पति की शादी रुकवाने पहुंची ‘तलाकशुदा पत्नी’, सुननी पड़ी खरी-खोटी

mp news: पुलिस ने शादी रुकवाने आई महिला को चुपचाप लौट जाने की सलाह दी। समझाया कि अब कुछ नहीं कर सकती है।

ग्वालियरFeb 03, 2025 / 12:11 pm

Astha Awasthi

divorced wife

divorced wife

mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में दो साल पहले पत्नी से तलाक लेने के बाद पति अब दूसरी बार दूल्हा बना तो तलाकशुदा पत्नी से सहा नहीं गया। जिसके बाद खूब हंगामा हुआ। तलाकशुदा पत्नी पुलिस को लेकर उसकी शादी रुकवाने पहुंच गई। हालांकि उसका पैंतरा काम नहीं आया। पहली पत्नी बवाल कर सकती है इसकी आशंका थी इसलिए पति और उसके परिजन तलाक के दस्तावेज साथ लाए थे।
तलाक के आदेश को पढ़कर पुलिस ने शादी रुकवाने आई महिला को चुपचाप लौट जाने की सलाह दी। समझाया कि अब कुछ नहीं कर सकती है। बवाल किया तो उसे ही हवालात में बैठाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: बिजली कंपनी का ऐलान, ‘सोलर पैनल’ के लिए नहीं लगाना पड़ेगा ‘मीटर’


थाने जाकर की थी शिकायत

टीआई विपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया नई सड़क पर मैरिज हॉल में रविवार रात उपेन्द्र सिंह की शादी थी। बारात जब मैरिज हॉल में पहुंची उस दौरान नेहा नाम की महिला ने थाने आकर शिकायत की उपेन्द्र ने उनसे शादी की है अब चुपचाप दूसरी शादी करने जा रहा है। उसे रोको। नेहा की बात सुनकर पुलिस उनके साथ उपेन्द्र के विवाह कार्यक्रम में पहुंची। वहां माजरा दूसरा निकला।
उपेन्द्र के परिजन ने पुलिस को बताया 25 नवंबर 2012 को उपेन्द्र की नेहा से शादी जरुर हुई थी। लेकिन 16 अक्टूबर 2024 को दोनों का तलाक हो गया। सबूत के तौर पर परिजन कुटुब न्यायालय से तलाक के आदेश और वाद वहन करने के दस्तावेज साथ लाए थे। वह पुलिस को थमा दिए। इस आधार पर नेहा का आरोप बेबुनियाद साबित हुआ।

Hindi News / Gwalior / जयमाला से पहले पति की शादी रुकवाने पहुंची ‘तलाकशुदा पत्नी’, सुननी पड़ी खरी-खोटी

ट्रेंडिंग वीडियो