scriptछात्राओं ने कुलपति-कुलसचिव को बनाया बंधक, CSP हिना खान समेत कई अधिकारी पहुंचे | girl students held Vice Chancellor and Registrar hostage in gwalior CSP Hina Khan arrived | Patrika News
ग्वालियर

छात्राओं ने कुलपति-कुलसचिव को बनाया बंधक, CSP हिना खान समेत कई अधिकारी पहुंचे

MP News : ग्वालियर के राजा मानसिंह संगीत व कला विश्वविद्यालय में फाइन आर्ट के शिक्षक साजन कूरियन मैथ्यू पर छात्राओं ने अश्लील मैसेज, प्रताड़ना, रात के समय फोन करने का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद विश्वविद्यालय में हंगामा मच गया।

ग्वालियरMar 27, 2025 / 10:26 am

Avantika Pandey

Students Protest, Raja Mansingh Tomar Music University

Students Protest, Raja Mansingh Tomar Music University

MP News : ग्वालियर के राजा मानसिंह संगीत व कला विश्वविद्यालय(Raja Mansingh Tomar Music University) में फाइन आर्ट के शिक्षक साजन कूरियन मैथ्यू पर छात्राओं ने अश्लील मैसेज, प्रताड़ना, रात के समय फोन करने का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद विश्वविद्यालय में हंगामा मच गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्राओं के साथ विवि पहुंचे और शिक्षक की बर्खास्तगी के लिए जमकर हंगामा किया।
ये भी पढें – Ladli Behna Yojana की राशि बढ़ाने और नए नाम जोड़ने पर आया बड़ा अपडेट

शिक्षक पर FIR दर्ज करने की मांग

छात्राओं ने कुलपति प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे, कुलसचिव प्रो. राकेश कुशवाह और वित्त नियंत्रक को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक कुलपति के ऑफिस में बंधक बनाए रखा। इस हंगामे के चलते शिक्षक साजन मैथ्यू विवि से गायब हो गए। विश्वविद्यालय में हंगामे को देखते हुए सीएसपी हिना खान(CSP Hina Khan) टीआई थाना झांसी रोड मौके पर पहुंच गए थे। एबीवीपी के छात्र नेताओं ने शिक्षक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ये भी पढें – वंदे भारत एक्सप्रेस से आसान होगा 2 राज्यों का सफर, जल्द शेड्यूल होगा जारी

साजन मैथ्यू का छात्राओं को अश्लील मैसेज

दरअसल साजन मैथ्यू(Raja Mansingh Tomar Music University) बीते दिनों से विवि की कुछ छात्राओं को अश्लील मैसेज भेज रहे थे। छात्राओं ने इसका विरोध भी किया, लेकिन शिक्षक उन्हें प्रताड़ित करने लगे, जब उनकी किसी ने नहीं सुनी तो छात्र नेताओं तक मामला पहुंचा और विश्वविद्यालय में हंगामा शुरू हो गया। छह घंटे विश्वविद्यालय में हंगामा चला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महामंत्री हिमांशु श्रोत्रिय ने कहा कि साजन मैथ्यू पर पहले भी छात्राओं के साथ छेड़खानी के आरोप लग चुके हैं, लेकिन विवि ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब फिर से उसी तरह का मामला आया है। इस शिक्षक को बर्खास्त किया जाना चाहिए। यदि विवि कार्रवाई नहीं करता है तो एबीवीपी का आंदोलन जारी रहेगा।
ये भी पढें – एमपी में ‘डबल हीट वेव’का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

पहले भी लगे आरोप

वर्ष 2018 में विवि के साजन कुरियन मैथ्यू, विनोद कटारे पर छात्राओं से अश्लील बातें, छेड़खानी, रात के समय फोन लगाना और संजय सिंह, मनीष करवड़े पर महिला शिक्षिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार के आरोप लगे थे। इस मामले में विवि की आंतरिक परिवाद समिति (स्व. रंजना टोणपे, गौरी प्रिया व अन्य लोग) ने मामले की जांच पड़ताल करके साजन मैथ्यू और विनोद कटारे को बर्खास्त करने और मनीष करवड़े, संजय सिंह पर कार्रवाई करने की रिपोर्ट दी थी, कमेटी की रिपोर्ट पर साजन मैथ्यू पर कार्रवाई नहीं की गई। फिर से वैसा ही घटनाक्रम हुआ है।

जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई

विश्वविद्यालय में हंगामे के बाद कुलपति ने जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बना दी है। इस कमेटी में सहायक प्राध्यापक डॉ गौरिप्रिया एस , डॉ पारुल दीक्षित, माधव कॉलेज की प्राचार्य नीति पांडेय, विशेष आमंत्रित सदस्य शिवानी सिमोलिया पूरे मामले की जांच करेंगे। पांच छात्राओं ने शिक्षक की शिकायत की है।

Hindi News / Gwalior / छात्राओं ने कुलपति-कुलसचिव को बनाया बंधक, CSP हिना खान समेत कई अधिकारी पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो